26 September 2017
नवागढ़ में किले के भीतर है माँ महामाया का मंदिर
24 September 2017
नगर पंचायत नवागढ़ हुआ ODF घोषित
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
21 September 2017
देवी मां की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र आज से प्रारंभ
नवागढ़-नौ रातो का समूह यानि की नवरात्रि
21 सितम्बर गुरुवार से देवी मां की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गया,जो 30 सितम्बर विजयादशमी तक चलेगा।
कहा जा रहा है की आज से शुरू हुआ शारदीय नवरात्र बहोत ही शुभ हस्त नक्षत्र में प्रारंभ हो रहा है जो की भक्तो के लिए बहुत ही शुभ और फलदायी है।
नौ रूपो की पूजा
सभी जानते है की नवरात्र के सभी नौ दिनों में मां के 9 रूपो की पूजा की जाती है,पहले दिन मां शैलपुत्री,दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी,तीसरे दिन मां चन्द्रघण्टा,चौथे दिन मां कुष्मांडा,पांचवे दिन स्कंदमाता,छठवे दिन मां कात्यायनी,सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा संपन्न होगी,28 सितम्बर को अष्ठमी मनाई जाएगी इस दिन मां महागौरी की पूजा होगी,29 सितम्बर को महानवमी होगी इस दिन मां सिद्धदात्री की पूजा के साथ ही कुवारी कन्याओ की पूजा की जाएगी।
शुभ मुहूर्त में हुआ घट स्थापना
नवरात्र पर्व के शुभ अवसर पर नगर के मां महामाया,मां शारदा,मां दुर्गा,मां शक्ति,श्री बालाजीलक्ष्मीनारायण मंदिर सहित सभी देवी मन्दिरो में पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया।
कैसे करे कन्या पूजन
कन्या पूजन करते समय ये बाते ध्यान रखेंगे तो नवरात्र के दौरान किए गए मनोरथ सिद्ध और सफल होंगे।
शास्त्रो के अनुसार मां शक्ति के रूप में होती है नौ कन्याएं।
नौ कन्याओ और एक लंगुरे(लड़के) को आमंत्रित करे।
लंगुरे को माता के रक्षक हनुमान के रूप में बुलाया जाता है,याद रहे लंगुरे के बिना कन्या पूजन अधूरा माना जाता है।
सबसे पहले कन्याओ को साफ सुथरे आसन में बैठा कर उनके पैर धोना चाहिए,उनके हाथो में मौली धागा याने कलावा बांधे और माथे पर रोली से टीका लगाए।
आप चाहे तो कन्याओ को लाल चुनरी,और लाल चुड़िया भी चढ़ा सकते है।
कन्या पूजन में आमतौर पर चने,हलवा और पुरी का भोग लगाया जाता है,कुछ लोग इस दिन खीर और पुरी के साथ मालपुआ भी बनाते है और प्रसाद के रूप में वितरित भी करते है।
माता रानी को भोग लगाने के बाद कन्याओ को यही प्रसाद वितरण करना चाहिए,और सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा भी देना चाहिए।
इसके बाद उनके चरण स्पर्श कर अपने और अपने परिवार के लिए शांति और संपन्नता का आशीर्वाद लेना चाहिए।
कन्या पूजन से पहले नारियल का भोग भी लगाया जाता है जिसे परिवार और कन्याओ के बीच वितरित करना चाहिए।
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
नगर पंचायत नवागढ़ के सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए दिल्ली की टीम
नवागढ़-नगर पंचायत नवागढ़ के सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए दिल्ली की टीम,नगर पंचायत के सामूहिक प्रयास को मिल सकती है सफलता, नगर पंचायत के समस्त अधिकारी,कर्मचारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधियो की लगातार मेहनत ला सकती है रंग।
नवागढ़ बहुत जल्द हो सकता है पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त घोषित,नगर पंचायत के द्वारा लगातार इस अभियान की सफलता के लिए वालपेंटिंग,मुनादी सहित सुबह सुबह सिटी मार कर लोगो को इसकी जानकारी दी जा रही है लोगो में जागरूकता आई है।
नगर पंचायत लाखो रूपये नगर की साफ सफाई के लिए खर्च कर रही है,कर्मचारी दिनरात मेहनत कर रहे है,वार्डो में शिविर लगाया जा रहा है।
लोगो को गीला सूखा कचरा बाहर न फ़ैलाने के लिए डस्टबिन बांटा जा रहा है।
22 सितम्बर को दिल्ली के टीम की आने की सूचना नगर पंचायत के समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को दिया गया था।
नगर पंचायत में दिल्ली के टीम आने की खबर को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था कि पार्षदों को भी किसी भी प्रकार की सुचना नही दिया गया जिससे पार्षद गण नाराज लगे।
टीम आज 21 सितम्बर को ही नवागढ़ पहुंच गई जिसके कारण कई पार्षदों को जानकारी ही नही मिला जिससे कई पार्षद वार्ड क्र 14 के पार्षद गणेशिया अर्जुन निषाद,वार्ड क्र 8 के पार्षद रतन दिवाकर,वार्ड क्र 13 के पार्षद सरस्वती द्वारिका बोयरे,वार्ड क्र 11 के पार्षद पुनीता परदेशी निर्मलकर, वार्ड क्र 5 के पार्षद राहुल खुराना,वार्ड क्र 9 के पार्षद राजेश चतुर्वेदी से बात करने पर इस संबंध में किसी भी जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा कि नगर पंचायत प्रशासन ने हम लोगो को किसी भी प्रकार के आज उनके आने की खबर नही दी है,साथ ही ये भी कहा कि हम निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को आने की सूचना देनी चाहिए थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न को मूर्त रूप देने के लिए पुरे देश में अधिकारी,कर्मचारी और जनप्रतिनिधियो के साथ आम लोग बड़ी संख्या में स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुड़े साथ ही लोगो को खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को बताया जाने लगा। जिससे लोग भी खुले में शौच के लिए बाहर जाने से परहेज करने लगे।
नगर पंचायत नवागढ़ पहुंचे दिल्ली की टीम में 5 सदस्य थे, टीम ने नगर के बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय,साप्ताहिक बाजार,गौरव पथ मार्ग,बालक उच्चतर माध्यमिक शाला,कन्या हाई स्कूल,वार्ड क्र 10 दर्रीपारा में स्थित सुलभ शौचालय,वार्ड क्र 7 के कुछ निजी शौचालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे।
निरीक्षण के पश्चात् टीम ने बताया कि पहले क्या स्थिति थी उससे हमको मतलब नही है, हम आज की वर्तमान स्थिति के अनुसार आंकलन करेंगे और इतने जगहों पर जाने के बाद हम नगर की सफाई व्यवस्था से संतुष्ठ है।
नगर पंचायत को ओडीएफ करने के लिए नवागढ़ के मुख्यनगर पंचायत अधिकारी संजय भीमटे नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण लगातार नगर के लोगो को घूम घूम कर जागरूक कर रहे है,नगर पंचायत के कर्मचारी सुबह से ही नगर के खुले में शौच के लिए निर्धारित स्थलो पर सीटी बजाकर,समझाकर लोगो को खुले में शौच करने से होने वाले बीमारियो के बारे में बता रहे है।
दिल्ली की टीम ने नगर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया है,नगर के सफाई से वो लोग संतुष्ठ नजर आए जिससे उम्मीद है की बहोत जल्द नगर पंचायत नवागढ़ ओडीएफ घोषित होगा।
संजय भिमटे
सीएमओ
नगर पंचायत नवागढ़
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
भा. नि. आ. के फार्म की एंट्री होगी ऑनलाइन, एसडीएम ने ली बैठक
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त फार्मो की एंट्री आनलाइन किया जाना है, इसके लिए 21 सितंबर को नवागढ़ ब्लाक के समस्त बीएलओ की बैठक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला नवागढ़ में आयोजित की गयी, जिसमे प्रमुख रूप से एसडीएम नवागढ़ आरपी आंचला, सिलोचन साहू सहित 189 बीएलओ शामिल हुए।
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
20 September 2017
योग, दंड प्रहार का प्रशिक्षण
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
21 सितम्बर शुक्रवार को आएंगी दिल्ली की टीम नगर पंचायत नवागढ़ की सफाई व्यवस्था देखने
मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय भीमटे, उपअभियंता अशोक कंवर, सफाई दरोगा महेंद्र बोयरे, सफाई प्रभारी अर्जुन यादव सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी निकले नगर को गन्दगी मुक्त बनाने
22 सितम्बर शुक्रवार को आएंगे दिल्ली की टीम नगर पंचायत नवागढ़ की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए।
दिल्ली की टीम के यहा पर आकर निरीक्षण करने के बाद ही पता चल पायेगा कि नगर पंचायत में करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद कितने नम्बर मिलेंगे सफाई के मामले में नवागढ़ को।
नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने से भी लोगो में अभी जागरूकता की कमी दिखाई दे रहा है, नगर पंचायत के कर्मचारियों के समझाने के बाद भी लोग शौच के लिए बाहर जा रहे है इसका सबसे बड़ा कारण घरो में पानी की कमी है। जलस्तर गिरने से नगर के हैंड पंपो में पानी की धार पतली हो गई है।
लोगो को पानी की पूर्ति के लिए नगर पंचायत प्रशासन 25 से भी अधिक स्थानों के हैंडपंप पर मशीन फिट करा दिया गया है।
नगर को ओडीएफ करने के लिए मंत्री प्रतिनिधि विकासधर दीवान,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को साथ लेकर वार्डो में शिविर के माध्यम से उनके समस्याओ को जान कर उनके निराकरण का प्रयास कर रहे है, साथ ही शिविर के दौरान ही वार्ड वासियो को कचरा बाहर न फ़ैलाने के लिए डस्टबीन का वितरण भी कर रहे है तथा गीला और सुखा कचरा रखने के लिए नीला और हरा रंग का डस्टबीन वितरण कर रहे है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासन से 82 लाख रूपये मिले है परंतु हमने करीब 1 करोड़ रूपये इस योजना पर खर्च कर दिया है, सभी लोगो के प्रयास से बहुत जल्द नगर पंचायत नवागढ़ खुले में शौच मुक्त होगा।
संजय भिमटे
सीएमओ
नगर पंचायत नवागढ़
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
शारदीय नवरात्रि कल से, बनाए जा रहे भव्य पंडाल, की जा रही कलश स्थापना
नवागढ़-शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर और आसपास के गांवों के विभिन्न स्थानों पर और मंदिरो में माता के स्थापना की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
बनाए जा रहे भव्य पंडाल-
नगर में मां दुर्गा के स्थापना के लिए भव्य व विशाल पंडाल बनाए जा रहे है। नवरात्र पर्व को देखते हुए नगर के मैहर वाली मां शारदा देवी मंदिर,महामाया मंदिर,मां शक्ति मंदिर,मां लखनी देवी,भैरव बाबा,श्री बालाजी लक्ष्मीनारायण मंदिर,दुर्गा मंदिर,गायत्री देवी मंदिर में रंगरोगन का काम के साथ ही मनोकामना ज्योति कलश स्थापना की तैयारी अपने अंतिम स्तर पर है।
नगर हृदय स्थल बस स्टैंड,गणेश मंदिर,देवांगन पारा,सुकुलपारा,नल टंकी के पास,मुख्य चौक में मूर्ति स्थापना के लिए पंडाल सजाने का काम जोरशोर से जारी है। ज्यादातर स्थानों पर बरसात की संभावना को देखते हुए वाटरफ्रूफ पंडाल बनाए जा रहे है।
महासंयोग लेकर आ रहा है,इस बार नवरात्रि का पर्व-
इस बार के शारदीय नवरात्रि को लेकर पं जयकांत तिवारी,राजू पांडे और संजय शर्मा ने बताया कि
इस बार नवरात्रि महासंयोग लेकर आ रही है। मां जगदंबा पालकी में बैठकर आएंगी और पालकी में ही बैठकर जाएंगी।
नवरत्रि के 9 दिन सुख समृद्धिदायक होंगे। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा दिनांक, 21 सितम्बर गुरुवार को शारदीय नवरात्र का आरंभ होगा।
शारदीय नवरात्र शक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व 21 सितम्बर से शुरू होकर 29 सितम्बर को समाप्त होगा। इस बार मां दुर्गा का आगमन पालकी से होगा व गमन पालकी पर ही होगा, जो अति शुभ है।
देवीपुराण में नवरात्रि में भगवती के आगमन व प्रस्थान के लिए वार अनुसार वाहन बताये गए है-
इस बार माता का आगमन व गमन जनजीवन के लिए हर प्रकार की सिद्धि देने वाला है। इस बार गुरुवार के दिन हस्त नक्षत्र में घट स्थापना के साथ शक्ति उपासना का पर्व काल शुरु होगा। गुरुवार के दिन हस्त नक्षत्र में यदि देवी आराधना का पर्व शुरू हो, तो यह देवीकृपा व इष्ट साधना के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है।
देवी भागवत में नवरात्रि के प्रारंभ व समापन के वार अनुसार माताजी के आगमन प्रस्थान के वाहन इस प्रकार बताए गए हैं।
आगमन वाहन
रविवार व सोमवार को हाथी।
शनिवार व मंगलवार को घोड़ा।
गुरुवार व शुक्रवार को पालकी।
बुधवार को नौका आगमन।
प्रस्थान वाहन
रविवार व सोमवार भैंसा।
शनिवार और मंगलवार को सिंह।
बुधवार व शुक्रवार को गज हाथी।
गुरुवार को नर वाहन पर प्रस्थान।
योग-
21 सितम्बर घटस्थापना,गुरुवार व हस्त नक्षत्र योग,
22 सितम्बर द्वितीया, रवियोग,
23 सितम्बर तृतीया, रवियोग,सर्वार्थसिद्धि,
24 सितम्बर चतुर्थी, रवियोग,
25 अक्टूबर चतुर्थी, रवियोग, सर्वार्थसिद्धि,
26 सितम्बर षष्ठी, रवियोग,
27 सितम्बर सप्तमी,रवियोग,
28 सितम्बर दुर्गाअष्टमी महापूजा,
29 अक्टूबर महानवमी रवियोग ,
30 सितम्बर विजयादशमी, रवियोग,सर्वार्थसिद्धि योग
बन रहा है।
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
18 September 2017
सतनाम सेना के धर्मगुरु खुशवंत साहेब का नवागढ़ में आतिशबाजी के साथ स्वागत
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी पर हुई प्रश्नोत्तरी परीक्षा, छात्र पुरस्कृत
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
पीएम मोदी के जन्मदिन पर नवागढ़ में लगाया स्वास्थ्य शिविर, बांटी दवाइयां
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
गोपाल भैना के निकट ललित विद्यालय की बस पलटी, छात्रो को लगी चोट, ड्राइवर फरार
नवागढ़-: बस पलटने के बाद,इतना बड़ा हादसा होने के बाद ललित विद्यालय स्कूल प्रबंधन बच्चो की हाल पूछने भी नही पंहुचा,स्कूली बच्चो के प्रति कितनी लापरवाही बरत रहे,इस दुर्घटना से साफ पता चल रहा है,
गोपालभैना सड़क की हालत वैसे ही बत्तर है उसके बावजूद तेज गति से बस चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से बस अनियंत्रित हो गया और बच्चो से भरा बस खेत मे जा पलटा,
बस में करीब 30 बच्चे थे अलग अलग कक्षाओं के बस ड्राइवर तो गाड़ी पलटने के बाद से फरार हो गया,
बस में सवार कु.पूजा साहू गोपालभैना निवासी विद्यालय में 8वी की छात्रा ने अस्पताल में बताया कि हमने ड्राइवर भैय्या को मना भी किया कि ज्यादा तेज मत चलाइये बस को धीरे चलाईये तो बच्चो की एक न सुना,बच्चों ने ये भी बताया कि चालक के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी और बस चालक बबलू यादव ने बच्चों से कहा कि मुझे जल्दी तुम्हे छोड़ कर विश्वकर्मा विसर्जन में नाचने जाना है कहकर बस की गति बढ़ा दिया उसके बाद आगे जा कर बस पलट गया और बबलू यादव मौके से भाग निकला,
""14 वर्षीय पूजा साहू ने स्वयं को चोट लगने के बावजूद सभी बच्चे और बच्चियों को सही सलामत निकाला""
"" बस पलटने से आई सभी बच्चो को चोट, बच्चो ने बताया ड्राइवर नशे में चला रहा था बस,बच्चो के कहने के बाद भी रफ्तार कम नही किया स्पीड तकरीबन 100 से 110 के बीच बता रहे है
25 से 30 बच्चो में से 15 बच्चो को आई है चोट,घटने के बाद एक से डेढ़ घंटो तक विद्यालय की प्राचार्या श्रीवास्तव बच्चो का हाल तक जानने नही पँहुची उनसे संपर्क तक नही हो पाया हादसे के बाद से मोबाइल बंद है""
""दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में पंहुच डॉक्टरों और बच्चो से हाल जाना,
बच्चों को निकालने वाली छात्रा पूजा साहू को शाबासी दिया""
""स्कूल प्रबंधन से बात किया है हमने और अस्पताल पंहुच बच्चो की जानकारी डॉक्टर से लिया मैंने, जिसमे सभी बच्चों को हाथ पैर में चोट आयी है ड्राइवर नशे में था इसकी जानकारी नही स्कूल को गलतियों पर पर्दा नही डाला जाएगा कार्यवाही होगा
गेंदराम चतुर्वेदी
बीईओ नवागढ़ ""
"" बस दुर्घटना की मुझे जानकारी नहीं है,पता करने पर कुछ कह पाऊंगा कहकर फोन काट दिया
अशोक कुमार भार्गव
जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ""
""एफआईआर दर्ज कर लिया गया है धारा 279,337 के तहत चालक फरार है,जल्द से जल्द चालक पकड़ा जाएगा
विनोद तिवारी
थाना प्रभारी नवागढ़""
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
16 September 2017
नवागढ विधान सभा के ग्राम बिनैका मे युवा जोगी कॉंग्रेस का बैठक हुआ सम्पन्न
नवागढ़-नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के कार्यकर्ता लगातार बैठक और जन जन जोगी कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्त्ताओ को पार्टी में जोड़कर उनको आगामी चुनाव में नवागढ़ विधानसभा में जीत की तैयार कर रहे है।
इन्ही कार्यक्रमो के तहत छत्तीसगढ़ युवा जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर व बेमेतरा युवा जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशिष जैन ने ग्राम बिनैका में लिया बैठक।
नवागढ़ विधानसभा के कार्यकर्त्ता जिला मुख्यालय मे बैठक न लेते हुये गांव गांव मे ग्रामीणों के बीच जाकर जन जन जोगी का प्रचार किया और पार्टी के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के द्वारा आगामी चुनाव के लिए स्टाम्प में किये गए शपथ पत्र को जानकर लोग अजित जोगी के पार्टी के प्रति लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है।
बैठक मे बेमेतरा जिला प्रभारी जयप्रकाश लोधी ने समाज को एकजुट होने का आग्रह किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने बैठक में उपस्थित भीड़ को देखकर कहा की इस बार नवागढ़ में परिवर्तन होना तय है।
जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने कहा दोनों रास्ट्रीय पार्टी से लोगो का मोह भंग हो गया और लोग बड़ी संख्या में जनता कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे है,दोनों पार्टी के कई पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्त्ता जोगी कांग्रेस के नेताओ के संपर्क में है।
बीजेपी ने किसानो को अधूरा बोनस देने की घोषणा किया है,जो नाकाफी है किसानो को पुरे 5 साल का बोनस और 21सौ समर्थन मूल्य मिलना चाहिए।
नवागढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और नगर पंचायत नवागढ़ के पूर्व अध्यक्ष तिलक घोष ने उपस्थित क्षेत्रीय विधायक को आडे हाथो लेते हुए कहा की उनके द्वारा लगातार डर और भय की राजनीति की जा रही है विरोधियो को पुरे क्षेत्र में प्रताड़ित किया जा रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश बांधे ने कहा की हम सब एक है हम लोगो को डराने वालो से एकजुटता से लड़ाई लड़ना है।
बैठक को विधानसभा युवा अध्यक्ष चिंतामणि साहू,लाला भारती,नवागढ़ जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष उबारनदास बर्मन,रामेश्वर साहू,मिर्ची लाल,सतीश पात्रे,ने संबोधित किया,बैठक के बाद आभार ब्लाक अध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,बैठक कैलाश साहू ने किया।
बैठक का आयोजन नवागढ़ विधान सभा अध्यक्ष चिंतामणि साहू व मारो ब्लाक अध्यक्ष कैलाश साहू ने किया था।
बैठक के विषय में जिलाध्यक्ष आशिष जैन ने बताया कि
बैठक में
1,मुख्य विषय जोगी जी के द्वारा घोषित शपथ पत्र को जन जन जोगी के माध्यम से आम जनता तक पहुचना
2,पार्टी के सदस्यता अभियान को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए
3,ब्लाक जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियो को नियुक्त पत्र वितरण
4, बीजेपी सरकार के वादा खिलाफी को जन जन तक पहुचने
5,सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
उक्त कार्यक्रम में जिला प्रभारी जय प्रकाश लोधी,प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह,जिलाध्यक्ष युवा जनता कांग्रेस बेमेतरा आशिष जैन,चंद्र प्रकाश बांधे,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ तिलक घोष,नरेश कुर्रे,मिर्ची लाल,रामेश्वर साहू,बलराम सेन,उबारन दास बर्मन,लाला भारती,अशोक रात्रे,रेवा राम जोशी,भानु बघेल,जगजीवन राम,जितेंद तिवारी,शंकर सिंह ठाकुर,सुन्दर श्रीवास,पोषण वर्मा,कोमल वर्मा,जगदीश वर्मा,सतीश पात्रे ,हरि शरण सिंह,सुखदेव राजपूत,बलदाऊ राम,दुबन्नी राजपूत,योगेन्द्र लोधी,आशिष शुशील धृतलहरे,छत्र कान्त जांगड़े,भोकु राजपूत,छन्नू साहू,परमेश्वर कोशले,खोवन सिंह महिलांग,राम जी,सहित आसपास के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुये ।
"बैठक के दौरान बेमेतरा कॉंग्रेस कमेटी के जिला सचिव भानु बघेल के नेत्तृत्व में और बीजेपी नेता घासीदास ने जोगी पार्टी प्रवेश में किया जिसको उपस्थित अतिथियो ने माला और गुलाबी गमछा पहनाकर उन्हें प्रवेश दिलाया और जोगी जी का हाथ मजबूत करते हुये आने वाले समय मे जोगी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिये सभी वचन बद्ध हुये"।
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
11 September 2017
छितापार की श्मशान भूमि पर कब्ज़ा करने की शिकायत राजनीति से प्रेरित : कांग्रेस
वही दूसरे तरफ ग्राम छीतापार के ही दर्जनों गांव वालो ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम से एक पत्र लिख कर उक्त जमीन को बेचने के लिए गांव वालो की तरफ से किसी भी प्रकार की आपत्ति नही होने की जानकारी की सुचना दी है,जिसमे जमीन के बिक्री पूर्व गांव वालो ने बैठक करने की बात लिखी है।
मेरे द्वारा वह जमीन शासन के नियमानुसार खरीदी गई है इसके लिए मेरे द्वारा चेक के माध्यम से भुगतान भी किया गया है,मेरे द्वारा खरीदी गई जमीन जिसका खसरा नम्बर 109 है और रकबा 0.12 हेक्टेयर है,इस जमीन को मैंने पूरी पारदर्शिता के साथ रजिस्ट्री कराई है।
चतुर्वेदी ने कहा की जिस जमीन को गांव वालो के द्वारा शमशान भूमि बता कर विरोध किया जा रहा है वह जमीन के पूर्व में स्थित खसरा नम्बर 104 है जो करीब 15 डिसमिल जमीन है जो सरकारी रिकार्ड में दर्ज है,इसकी पुष्टी पटवारी अभिलेख से मिलान कर किया जा सकता है।
शमशान भूमि के नाम से उक्त जमीन के पास में ही उपलब्ध है,जिसको शासकीय रिकार्ड में देखा जा सकता है।आरोप लगाने वाले झूठे और गलत है उक्त जमीन का रिकार्ड प्रारंभ से ही हमारे परिवार के नाम पर दर्ज है,चाहे कोई भी इसकी जांच करा सकता है।
पीएस राजपूत
जांच अधिकारी
पुलिस थाना नवागढ़
तारनदास पाटले
पटवारी
हल्का नम्बर 14 छीतापार
शक्तिधर दीवान ,विमल घृतलहरे,लक्ष्मीचंद जैन,हेमंत सोनकर
कांग्रेसी नेता
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर