24 September 2017
नगर पंचायत नवागढ़ हुआ ODF घोषित
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर
23 September 2017
शक्तिपीठो में जले आस्था के ज्योत, 28 को दुर्गा अष्टमी 30 को दशहरा
नवागढ़- 21 सितंबर से नवरात्र पर्व प्रारंभ हो चूका है, जो 30 सितंबर तक चलेगा, ज्योतिषियों के मुताबिक़ इस वर्ष शक्ति की देवी की आराधना का पर्व नवरात्र दस दिनों का होगा, 30 सितंबर को विजय दशमी पर्व मनाया जायगा ज्योतिषियों के अनुसार स्थानीय पंचाग में प्रतिपदा एकम दो दिनों का हैं, जबकि अन्य पंचागो में दूज दो दिनों का हैं,नवरात्र पर्व के दौरान 24 सितंबर को पंचमी 28 सितंबर को अष्ठमी एव 30 सितंबर को विजय दशमी दशहरा पर्व मनाया जाएगा, शक्ति की देवी माँ दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र इस वर्ष दस दिनों का होगा, जिसे अति उत्तम माना जा रहा हैं।
अंचल की देवी मंदिरो में इस पर्व की तैयारिया शुरू कर दी गई हैं, नगर में स्थित शक्ति मंदिर महामाया मंदिर शारदा मंदिर लक्षमी मंदिर के अलावा बूचीपुर माँ महामाया मूरता में माँ शक्ति एव आस पास के ग्रामीणों एरिया में आगामी 21 सितंबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्र पर्व की तैयारी शुरू हो गई हैं।
नवागढ़ में नवरात्रि के नव दिनों तक होने वाले विभिंन्न धार्मिकों व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया हैं, सहकारिता मंत्री दयाल दास बघेल के संरक्षण वाली सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति ने 9 दिनों सांस्कृतिक कार्यक्रमो का अयोजन रखा गया हैं, समिति के
सचिव राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि