नवागढ़-नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के कार्यकर्ता लगातार बैठक और जन जन जोगी कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्त्ताओ को पार्टी में जोड़कर उनको आगामी चुनाव में नवागढ़ विधानसभा में जीत की तैयार कर रहे है।
इन्ही कार्यक्रमो के तहत छत्तीसगढ़ युवा जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर व बेमेतरा युवा जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशिष जैन ने ग्राम बिनैका में लिया बैठक।
नवागढ़ विधानसभा के कार्यकर्त्ता जिला मुख्यालय मे बैठक न लेते हुये गांव गांव मे ग्रामीणों के बीच जाकर जन जन जोगी का प्रचार किया और पार्टी के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के द्वारा आगामी चुनाव के लिए स्टाम्प में किये गए शपथ पत्र को जानकर लोग अजित जोगी के पार्टी के प्रति लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है।
बैठक मे बेमेतरा जिला प्रभारी जयप्रकाश लोधी ने समाज को एकजुट होने का आग्रह किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने बैठक में उपस्थित भीड़ को देखकर कहा की इस बार नवागढ़ में परिवर्तन होना तय है।
जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने कहा दोनों रास्ट्रीय पार्टी से लोगो का मोह भंग हो गया और लोग बड़ी संख्या में जनता कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे है,दोनों पार्टी के कई पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्त्ता जोगी कांग्रेस के नेताओ के संपर्क में है।
बीजेपी ने किसानो को अधूरा बोनस देने की घोषणा किया है,जो नाकाफी है किसानो को पुरे 5 साल का बोनस और 21सौ समर्थन मूल्य मिलना चाहिए।
नवागढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और नगर पंचायत नवागढ़ के पूर्व अध्यक्ष तिलक घोष ने उपस्थित क्षेत्रीय विधायक को आडे हाथो लेते हुए कहा की उनके द्वारा लगातार डर और भय की राजनीति की जा रही है विरोधियो को पुरे क्षेत्र में प्रताड़ित किया जा रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश बांधे ने कहा की हम सब एक है हम लोगो को डराने वालो से एकजुटता से लड़ाई लड़ना है।
बैठक को विधानसभा युवा अध्यक्ष चिंतामणि साहू,लाला भारती,नवागढ़ जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष उबारनदास बर्मन,रामेश्वर साहू,मिर्ची लाल,सतीश पात्रे,ने संबोधित किया,बैठक के बाद आभार ब्लाक अध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,बैठक कैलाश साहू ने किया।
बैठक का आयोजन नवागढ़ विधान सभा अध्यक्ष चिंतामणि साहू व मारो ब्लाक अध्यक्ष कैलाश साहू ने किया था।
बैठक के विषय में जिलाध्यक्ष आशिष जैन ने बताया कि
बैठक में
1,मुख्य विषय जोगी जी के द्वारा घोषित शपथ पत्र को जन जन जोगी के माध्यम से आम जनता तक पहुचना
2,पार्टी के सदस्यता अभियान को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए
3,ब्लाक जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियो को नियुक्त पत्र वितरण
4, बीजेपी सरकार के वादा खिलाफी को जन जन तक पहुचने
5,सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
उक्त कार्यक्रम में जिला प्रभारी जय प्रकाश लोधी,प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह,जिलाध्यक्ष युवा जनता कांग्रेस बेमेतरा आशिष जैन,चंद्र प्रकाश बांधे,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ तिलक घोष,नरेश कुर्रे,मिर्ची लाल,रामेश्वर साहू,बलराम सेन,उबारन दास बर्मन,लाला भारती,अशोक रात्रे,रेवा राम जोशी,भानु बघेल,जगजीवन राम,जितेंद तिवारी,शंकर सिंह ठाकुर,सुन्दर श्रीवास,पोषण वर्मा,कोमल वर्मा,जगदीश वर्मा,सतीश पात्रे ,हरि शरण सिंह,सुखदेव राजपूत,बलदाऊ राम,दुबन्नी राजपूत,योगेन्द्र लोधी,आशिष शुशील धृतलहरे,छत्र कान्त जांगड़े,भोकु राजपूत,छन्नू साहू,परमेश्वर कोशले,खोवन सिंह महिलांग,राम जी,सहित आसपास के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुये ।
"बैठक के दौरान बेमेतरा कॉंग्रेस कमेटी के जिला सचिव भानु बघेल के नेत्तृत्व में और बीजेपी नेता घासीदास ने जोगी पार्टी प्रवेश में किया जिसको उपस्थित अतिथियो ने माला और गुलाबी गमछा पहनाकर उन्हें प्रवेश दिलाया और जोगी जी का हाथ मजबूत करते हुये आने वाले समय मे जोगी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिये सभी वचन बद्ध हुये"।
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर