नवागढ़-नौ रातो का समूह यानि की नवरात्रि
21 सितम्बर गुरुवार से देवी मां की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गया,जो 30 सितम्बर विजयादशमी तक चलेगा।
कहा जा रहा है की आज से शुरू हुआ शारदीय नवरात्र बहोत ही शुभ हस्त नक्षत्र में प्रारंभ हो रहा है जो की भक्तो के लिए बहुत ही शुभ और फलदायी है।
नौ रूपो की पूजा
सभी जानते है की नवरात्र के सभी नौ दिनों में मां के 9 रूपो की पूजा की जाती है,पहले दिन मां शैलपुत्री,दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी,तीसरे दिन मां चन्द्रघण्टा,चौथे दिन मां कुष्मांडा,पांचवे दिन स्कंदमाता,छठवे दिन मां कात्यायनी,सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा संपन्न होगी,28 सितम्बर को अष्ठमी मनाई जाएगी इस दिन मां महागौरी की पूजा होगी,29 सितम्बर को महानवमी होगी इस दिन मां सिद्धदात्री की पूजा के साथ ही कुवारी कन्याओ की पूजा की जाएगी।
शुभ मुहूर्त में हुआ घट स्थापना
नवरात्र पर्व के शुभ अवसर पर नगर के मां महामाया,मां शारदा,मां दुर्गा,मां शक्ति,श्री बालाजीलक्ष्मीनारायण मंदिर सहित सभी देवी मन्दिरो में पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया।
कैसे करे कन्या पूजन
कन्या पूजन करते समय ये बाते ध्यान रखेंगे तो नवरात्र के दौरान किए गए मनोरथ सिद्ध और सफल होंगे।
शास्त्रो के अनुसार मां शक्ति के रूप में होती है नौ कन्याएं।
नौ कन्याओ और एक लंगुरे(लड़के) को आमंत्रित करे।
लंगुरे को माता के रक्षक हनुमान के रूप में बुलाया जाता है,याद रहे लंगुरे के बिना कन्या पूजन अधूरा माना जाता है।
सबसे पहले कन्याओ को साफ सुथरे आसन में बैठा कर उनके पैर धोना चाहिए,उनके हाथो में मौली धागा याने कलावा बांधे और माथे पर रोली से टीका लगाए।
आप चाहे तो कन्याओ को लाल चुनरी,और लाल चुड़िया भी चढ़ा सकते है।
कन्या पूजन में आमतौर पर चने,हलवा और पुरी का भोग लगाया जाता है,कुछ लोग इस दिन खीर और पुरी के साथ मालपुआ भी बनाते है और प्रसाद के रूप में वितरित भी करते है।
माता रानी को भोग लगाने के बाद कन्याओ को यही प्रसाद वितरण करना चाहिए,और सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा भी देना चाहिए।
इसके बाद उनके चरण स्पर्श कर अपने और अपने परिवार के लिए शांति और संपन्नता का आशीर्वाद लेना चाहिए।
कन्या पूजन से पहले नारियल का भोग भी लगाया जाता है जिसे परिवार और कन्याओ के बीच वितरित करना चाहिए।
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर