नवागढ़-शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर और आसपास के गांवों के विभिन्न स्थानों पर और मंदिरो में माता के स्थापना की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
बनाए जा रहे भव्य पंडाल-
नगर में मां दुर्गा के स्थापना के लिए भव्य व विशाल पंडाल बनाए जा रहे है। नवरात्र पर्व को देखते हुए नगर के मैहर वाली मां शारदा देवी मंदिर,महामाया मंदिर,मां शक्ति मंदिर,मां लखनी देवी,भैरव बाबा,श्री बालाजी लक्ष्मीनारायण मंदिर,दुर्गा मंदिर,गायत्री देवी मंदिर में रंगरोगन का काम के साथ ही मनोकामना ज्योति कलश स्थापना की तैयारी अपने अंतिम स्तर पर है।
नगर हृदय स्थल बस स्टैंड,गणेश मंदिर,देवांगन पारा,सुकुलपारा,नल टंकी के पास,मुख्य चौक में मूर्ति स्थापना के लिए पंडाल सजाने का काम जोरशोर से जारी है। ज्यादातर स्थानों पर बरसात की संभावना को देखते हुए वाटरफ्रूफ पंडाल बनाए जा रहे है।
महासंयोग लेकर आ रहा है,इस बार नवरात्रि का पर्व-
इस बार के शारदीय नवरात्रि को लेकर पं जयकांत तिवारी,राजू पांडे और संजय शर्मा ने बताया कि
इस बार नवरात्रि महासंयोग लेकर आ रही है। मां जगदंबा पालकी में बैठकर आएंगी और पालकी में ही बैठकर जाएंगी।
नवरत्रि के 9 दिन सुख समृद्धिदायक होंगे। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा दिनांक, 21 सितम्बर गुरुवार को शारदीय नवरात्र का आरंभ होगा।
शारदीय नवरात्र शक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व 21 सितम्बर से शुरू होकर 29 सितम्बर को समाप्त होगा। इस बार मां दुर्गा का आगमन पालकी से होगा व गमन पालकी पर ही होगा, जो अति शुभ है।
देवीपुराण में नवरात्रि में भगवती के आगमन व प्रस्थान के लिए वार अनुसार वाहन बताये गए है-
इस बार माता का आगमन व गमन जनजीवन के लिए हर प्रकार की सिद्धि देने वाला है। इस बार गुरुवार के दिन हस्त नक्षत्र में घट स्थापना के साथ शक्ति उपासना का पर्व काल शुरु होगा। गुरुवार के दिन हस्त नक्षत्र में यदि देवी आराधना का पर्व शुरू हो, तो यह देवीकृपा व इष्ट साधना के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है।
देवी भागवत में नवरात्रि के प्रारंभ व समापन के वार अनुसार माताजी के आगमन प्रस्थान के वाहन इस प्रकार बताए गए हैं।
आगमन वाहन
रविवार व सोमवार को हाथी।
शनिवार व मंगलवार को घोड़ा।
गुरुवार व शुक्रवार को पालकी।
बुधवार को नौका आगमन।
प्रस्थान वाहन
रविवार व सोमवार भैंसा।
शनिवार और मंगलवार को सिंह।
बुधवार व शुक्रवार को गज हाथी।
गुरुवार को नर वाहन पर प्रस्थान।
योग-
21 सितम्बर घटस्थापना,गुरुवार व हस्त नक्षत्र योग,
22 सितम्बर द्वितीया, रवियोग,
23 सितम्बर तृतीया, रवियोग,सर्वार्थसिद्धि,
24 सितम्बर चतुर्थी, रवियोग,
25 अक्टूबर चतुर्थी, रवियोग, सर्वार्थसिद्धि,
26 सितम्बर षष्ठी, रवियोग,
27 सितम्बर सप्तमी,रवियोग,
28 सितम्बर दुर्गाअष्टमी महापूजा,
29 अक्टूबर महानवमी रवियोग ,
30 सितम्बर विजयादशमी, रवियोग,सर्वार्थसिद्धि योग
बन रहा है।
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर