नवागढ़-: बस पलटने के बाद,इतना बड़ा हादसा होने के बाद ललित विद्यालय स्कूल प्रबंधन बच्चो की हाल पूछने भी नही पंहुचा,स्कूली बच्चो के प्रति कितनी लापरवाही बरत रहे,इस दुर्घटना से साफ पता चल रहा है,
गोपालभैना सड़क की हालत वैसे ही बत्तर है उसके बावजूद तेज गति से बस चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से बस अनियंत्रित हो गया और बच्चो से भरा बस खेत मे जा पलटा,
बस में करीब 30 बच्चे थे अलग अलग कक्षाओं के बस ड्राइवर तो गाड़ी पलटने के बाद से फरार हो गया,
बस में सवार कु.पूजा साहू गोपालभैना निवासी विद्यालय में 8वी की छात्रा ने अस्पताल में बताया कि हमने ड्राइवर भैय्या को मना भी किया कि ज्यादा तेज मत चलाइये बस को धीरे चलाईये तो बच्चो की एक न सुना,बच्चों ने ये भी बताया कि चालक के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी और बस चालक बबलू यादव ने बच्चों से कहा कि मुझे जल्दी तुम्हे छोड़ कर विश्वकर्मा विसर्जन में नाचने जाना है कहकर बस की गति बढ़ा दिया उसके बाद आगे जा कर बस पलट गया और बबलू यादव मौके से भाग निकला,
""14 वर्षीय पूजा साहू ने स्वयं को चोट लगने के बावजूद सभी बच्चे और बच्चियों को सही सलामत निकाला""
"" बस पलटने से आई सभी बच्चो को चोट, बच्चो ने बताया ड्राइवर नशे में चला रहा था बस,बच्चो के कहने के बाद भी रफ्तार कम नही किया स्पीड तकरीबन 100 से 110 के बीच बता रहे है
25 से 30 बच्चो में से 15 बच्चो को आई है चोट,घटने के बाद एक से डेढ़ घंटो तक विद्यालय की प्राचार्या श्रीवास्तव बच्चो का हाल तक जानने नही पँहुची उनसे संपर्क तक नही हो पाया हादसे के बाद से मोबाइल बंद है""
""दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में पंहुच डॉक्टरों और बच्चो से हाल जाना,
बच्चों को निकालने वाली छात्रा पूजा साहू को शाबासी दिया""
""स्कूल प्रबंधन से बात किया है हमने और अस्पताल पंहुच बच्चो की जानकारी डॉक्टर से लिया मैंने, जिसमे सभी बच्चों को हाथ पैर में चोट आयी है ड्राइवर नशे में था इसकी जानकारी नही स्कूल को गलतियों पर पर्दा नही डाला जाएगा कार्यवाही होगा
गेंदराम चतुर्वेदी
बीईओ नवागढ़ ""
"" बस दुर्घटना की मुझे जानकारी नहीं है,पता करने पर कुछ कह पाऊंगा कहकर फोन काट दिया
अशोक कुमार भार्गव
जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ""
""एफआईआर दर्ज कर लिया गया है धारा 279,337 के तहत चालक फरार है,जल्द से जल्द चालक पकड़ा जाएगा
विनोद तिवारी
थाना प्रभारी नवागढ़""
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर