नवागढ़-नगर पंचायत नवागढ़ के सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए दिल्ली की टीम,नगर पंचायत के सामूहिक प्रयास को मिल सकती है सफलता, नगर पंचायत के समस्त अधिकारी,कर्मचारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधियो की लगातार मेहनत ला सकती है रंग।
नवागढ़ बहुत जल्द हो सकता है पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त घोषित,नगर पंचायत के द्वारा लगातार इस अभियान की सफलता के लिए वालपेंटिंग,मुनादी सहित सुबह सुबह सिटी मार कर लोगो को इसकी जानकारी दी जा रही है लोगो में जागरूकता आई है।
नगर पंचायत लाखो रूपये नगर की साफ सफाई के लिए खर्च कर रही है,कर्मचारी दिनरात मेहनत कर रहे है,वार्डो में शिविर लगाया जा रहा है।
लोगो को गीला सूखा कचरा बाहर न फ़ैलाने के लिए डस्टबिन बांटा जा रहा है।
22 सितम्बर को दिल्ली के टीम की आने की सूचना नगर पंचायत के समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को दिया गया था।
नगर पंचायत में दिल्ली के टीम आने की खबर को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था कि पार्षदों को भी किसी भी प्रकार की सुचना नही दिया गया जिससे पार्षद गण नाराज लगे।
टीम आज 21 सितम्बर को ही नवागढ़ पहुंच गई जिसके कारण कई पार्षदों को जानकारी ही नही मिला जिससे कई पार्षद वार्ड क्र 14 के पार्षद गणेशिया अर्जुन निषाद,वार्ड क्र 8 के पार्षद रतन दिवाकर,वार्ड क्र 13 के पार्षद सरस्वती द्वारिका बोयरे,वार्ड क्र 11 के पार्षद पुनीता परदेशी निर्मलकर, वार्ड क्र 5 के पार्षद राहुल खुराना,वार्ड क्र 9 के पार्षद राजेश चतुर्वेदी से बात करने पर इस संबंध में किसी भी जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा कि नगर पंचायत प्रशासन ने हम लोगो को किसी भी प्रकार के आज उनके आने की खबर नही दी है,साथ ही ये भी कहा कि हम निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को आने की सूचना देनी चाहिए थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न को मूर्त रूप देने के लिए पुरे देश में अधिकारी,कर्मचारी और जनप्रतिनिधियो के साथ आम लोग बड़ी संख्या में स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुड़े साथ ही लोगो को खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को बताया जाने लगा। जिससे लोग भी खुले में शौच के लिए बाहर जाने से परहेज करने लगे।
नगर पंचायत नवागढ़ पहुंचे दिल्ली की टीम में 5 सदस्य थे, टीम ने नगर के बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय,साप्ताहिक बाजार,गौरव पथ मार्ग,बालक उच्चतर माध्यमिक शाला,कन्या हाई स्कूल,वार्ड क्र 10 दर्रीपारा में स्थित सुलभ शौचालय,वार्ड क्र 7 के कुछ निजी शौचालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे।
निरीक्षण के पश्चात् टीम ने बताया कि पहले क्या स्थिति थी उससे हमको मतलब नही है, हम आज की वर्तमान स्थिति के अनुसार आंकलन करेंगे और इतने जगहों पर जाने के बाद हम नगर की सफाई व्यवस्था से संतुष्ठ है।
नगर पंचायत को ओडीएफ करने के लिए नवागढ़ के मुख्यनगर पंचायत अधिकारी संजय भीमटे नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण लगातार नगर के लोगो को घूम घूम कर जागरूक कर रहे है,नगर पंचायत के कर्मचारी सुबह से ही नगर के खुले में शौच के लिए निर्धारित स्थलो पर सीटी बजाकर,समझाकर लोगो को खुले में शौच करने से होने वाले बीमारियो के बारे में बता रहे है।
दिल्ली की टीम ने नगर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया है,नगर के सफाई से वो लोग संतुष्ठ नजर आए जिससे उम्मीद है की बहोत जल्द नगर पंचायत नवागढ़ ओडीएफ घोषित होगा।
संजय भिमटे
सीएमओ
नगर पंचायत नवागढ़
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर