मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय भीमटे, उपअभियंता अशोक कंवर, सफाई दरोगा महेंद्र बोयरे, सफाई प्रभारी अर्जुन यादव सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी निकले नगर को गन्दगी मुक्त बनाने
22 सितम्बर शुक्रवार को आएंगे दिल्ली की टीम नगर पंचायत नवागढ़ की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए।
दिल्ली की टीम के यहा पर आकर निरीक्षण करने के बाद ही पता चल पायेगा कि नगर पंचायत में करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद कितने नम्बर मिलेंगे सफाई के मामले में नवागढ़ को।
नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने से भी लोगो में अभी जागरूकता की कमी दिखाई दे रहा है, नगर पंचायत के कर्मचारियों के समझाने के बाद भी लोग शौच के लिए बाहर जा रहे है इसका सबसे बड़ा कारण घरो में पानी की कमी है। जलस्तर गिरने से नगर के हैंड पंपो में पानी की धार पतली हो गई है।
लोगो को पानी की पूर्ति के लिए नगर पंचायत प्रशासन 25 से भी अधिक स्थानों के हैंडपंप पर मशीन फिट करा दिया गया है।
नगर को ओडीएफ करने के लिए मंत्री प्रतिनिधि विकासधर दीवान,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को साथ लेकर वार्डो में शिविर के माध्यम से उनके समस्याओ को जान कर उनके निराकरण का प्रयास कर रहे है, साथ ही शिविर के दौरान ही वार्ड वासियो को कचरा बाहर न फ़ैलाने के लिए डस्टबीन का वितरण भी कर रहे है तथा गीला और सुखा कचरा रखने के लिए नीला और हरा रंग का डस्टबीन वितरण कर रहे है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासन से 82 लाख रूपये मिले है परंतु हमने करीब 1 करोड़ रूपये इस योजना पर खर्च कर दिया है, सभी लोगो के प्रयास से बहुत जल्द नगर पंचायत नवागढ़ खुले में शौच मुक्त होगा।
संजय भिमटे
सीएमओ
नगर पंचायत नवागढ़
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर