नवागढ़- शंकर नगर नवागढ़ में स्थित भूई फोड़ सिद्ध बुढ़ेश्वर महादेव शिवलिंग को कुछ श्रद्धालुओ के द्वारा पानी से ढक दिया गया है वो भी इस सावन के मौसम में बारिश नही होने के कारण
अब इसे लोगो का भोलेनाथ के प्रति विश्वास कहे की अन्धविश्वास
आषाढ़ के बाद सावन माह में भी बारिश नही होने के कारण शंकर नगर में स्थित शिवलिंग को कुछ लोगो के द्वारा इस विश्वास के साथ पानी में डाल दिया की ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ जमकर हमारे गांव में पानी बरसाएंगे,और उन लोगो को ऐसा करने के लिए किसी ने नही कहा, बस अपने मन से कर दिया।
शंकर नगर के कुछ श्रद्धालु युवक राहुल शर्मा,भुखन यादव,रेशम निषाद,देवेन्द्र गौर,जितेंद्र,रामस्वरूप,अनीश,
हरी,लाला,छोटू,मुकेश,गणेश,नानु,मनोज,राजेश,धनराज और विनय तिवारी ने लोगो को इस भरे बारिश के मौसम में पानी की कमी वजह से जलस्तर नीचे जाने की तकलीफ से जूझते हुए देखा तो सभी लोगो ने ये ख्याल किया की भगवान भोलेनाथ तो भोले भंडारी है सभी लोगो का दुःख हर लेते है तो उनको पानी में डाल कर रखने से भगवान प्रसन्न होकर हमारे यहां भी बारिश की झड़ी लगा दे।
इस संबन्ध में पंडित संजय शर्मा से पुछने पर उन्होंने बताया की ऐसा किसी धार्मिक पुस्तक या शास्त्रो में उल्लेखित नही है ऐसा कार्य श्रद्धालु भगवान के लिए अपनी आस्था के अनुसार करते है।
बारिश के बारे में पूछने पर पं शर्मा ने कहा की नक्षत्रों के अनुसार आगामी कुछ दिनों में तेज बारिश होने का अनुमान है।