20 सितंबर, बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले संस्कृति महोत्सव में धान आर्ट ज्वेलरी के प्रदर्शनी के लिए नवागढ़ के बच्चे संस्कृति विभाग के टीम के साथ गुजरात पहुँचे, वहाँ उन्होंने स्टॉल लगाया व धान से बने आभूषणों की प्रदर्शनी लगायी, जिसने प्रदर्शनी में सम्मिलित हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
धान से बनाए कलाकृतियों को देखकर सभी प्रभावित हुए और इनकी खूब सराहना की, साथ ही धान से बना इनका सारा सामान खरीद लिया गया।
इसमें खास बात यह रही कि प्रदर्शनी में शामिल हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रुपाणी का धान से बने हार को पहनाकर नवागढ़ के प्रतिभागियों निधि ठाकुर और लता निषाद ने स्वागत किया।
नवागढ़ में धान आर्ट की निःशुल्क कला सिखाने की डायरेक्टर श्रीमती शबीना खान ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा नवागढ़ को कला केंद्र के रूप में मशहूर करने की इच्छा जताई।