21 March 2017

जानिए कैसे बनवाएं ऑनलाइन कलर वोटर आइडी, साथ ही होगी होम डिलीवरी

अगर आपके पास वोटर आइडी कार्ड नहीं है, तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन वोटर आइडी कार्ड बनवा सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर 1 महीने के अंदर  डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।  इतना ही नहीं, साथ ही आपको एक फायदा और है कि अब आपको रंगीन वोटर आइडी मिलेगी । इसके लिए बस आपके पास सफेद बैकग्राउंड वाली एक कलर फोटो होनी चाहिए। यह काम बहुत ही आसान है और इसे आप सिर्फ़ 5 स्टेप्स में कर सकते हैं।  

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं 

सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना होगा और Apply Online For Registration of New User  पर क्लिक करना होगा। वहां पर आपसे  ईमेल आइडी और फोन नंबर माँगा जाएगा, इसमें अपना ही संपर्क डिटेल्स दे क्योकि इससे चुनाव आयोग आपसे संपर्क में रहेगा। बस यही से शुरूवात होती है, वोटर आइडी कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया।

रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो करें अपलोड 

यहां पर आपको अपने संपर्क के अलावा अपने बारे में वेबसाइट पर मांगी गई सारी जानकारी देनी होगी। यहीं पर आपको अपनी एक रंगीन फोटो भी अपलोड करनी होगी, जिसका बैकग्राउंड सफेद रंग का हो। नए रजिस्ट्रेशन के लिए आपके सामने जो पेज आएगा, उसमें आपको अपने बारे में वेबसाइट पर मांगी गई सारी जानकारी देनी होगी। यह बहुत ही महत्वपूर्ण आईडी कार्ड है, इसलिए मांगी गयी हर जानकारी को ध्यान से भरें।

गलती होने पर क्या करे ? 

अगर आपसे जानकारी दर्ज करते वक्त कोई गलती हो जाती है और आपको बाद में पता चलता है, तो भी आप 15 दिन तक अपने फॉर्म को एडिट कर सकते हैं। साथ ही यह आपको  अपने वोटर कार्ड के एप्लिकेशन का स्टेटस भी ऑनलाइन चेक करने की सुविधा मिलती हैं।

अपलोड करें आईडी प्रूफ़ और एड्रेस प्रूफ़ 

वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको अपनी आईडी और एड्रेस प्रूफ़ के तौर पर दो अलग-अलग डाक्यूमेंट अपलोड करने होते है । इसके लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टीफ़िकेट,पासपोर्ट, बैंक की पासबुक,ड्राइविंग लाइसेंस, गैस, बिजली, पानी या फ़ोन का बिल, इनकम टैक्स 16 आदि की  स्कैन कापी  को अपलोड कर सकते हैं ।

अधिकारी आपके घर आकर करेगा जांच 

एक महीने के अंदर आपके एरिया का बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) आपके पते पर आकर अपलोड किए गए डाक्यूमेंट की जाँच करेगा और उनकी फ़ोटोकापी साथ ले जाएगा।

वोटर आईडी कार्ड की डिलीवरी

इस सत्यापन प्रक्रिया के एक माह बाद आपके घर पर कलर वोटर आईडी कार्ड डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।

जानिए रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे



रोजगार कार्यालय द्वारा किसी बेरोजगार को उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा कार्य अनुभव  के आधार पर नौकरी अथवा रोजगार प्रदान करने में सहायता दी जाती है। 

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए http://cg.nic.in/exchange/ की वेबसाईट पर जाएं
2. वहां पर Candidate Registration  में जाए 
3. ड्रॉप डाउन बॉक्स से अपना राज्य >> ज़िला >> रोज़गार कार्यालय का नाम चुनें व दिये बॉक्स में कोड टाइप कर, सब्मिट पर क्लिक करें,

4.इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। उसमें सारी जानकारी भरें और “Next” बटन पर क्लिक करें,

उसके बाद आपको आपका पंजीकरण संख्या, पंजीकरण दिनांक, प्रयोक्ता लॉग-इन आईडी, पासवर्ड सहित उन दस्तावेजों की सूची दी प्राप्त होंगी। 
इस दस्तावेज का प्रिंटआऊट निकाल लें

ध्यान रखे- 
ऑनलाइन पंजीकरण के 15 दिन के अंदर रोजगार कार्यालय में संबंधित दस्तावेज जैसे कि शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक आदि के प्रमाण पत्र (Certificate) की प्रतियां जमा करवाएं।

इस Process के बाद रोज़गार कार्यालय आपको पंजीकरण कार्ड जारी करेगा, जिसपर पंजीकरण संख्या होगी तथा उस पंजीकरण की नवीकरण तिथि अंकित दी गई होगी।

जानिए कैसे देखे घर बैठे जमीन का नक्शा एवं खसरा


अगर आपको जमीन का नक्शा, खसरा  से संबंधित जानकारी चाहिए, तो अब लोगों को भटकने की जरूरत नहीं है।आपको इसके लिए आपको एक ऍप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है भुइँया, जिसे आप प्ले स्टोर पर Bhuiyan लिख कर प्राप्त कर सकते है। 

 यहां आपको कुछ प्रविष्टिया डालने के बाद कुछ सेकंड में नक्शा, बी 1 आदि  की जानकारी मिल जाएगी।



19 March 2017

एक मिस कॉल कर मुफ्त में जानिये अपना एसबीआई बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट


अपना एसबीआई बैंक बैलेंस जानने के लिए पहले आपको नीचे दिए तरीके से एक SMS भेजकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा-
REG<स्पेस>अकाउंट नंबर और भेज दें 09223488888 नंबर पर
उदाहरण- REG 2316297912

एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद- 
बैंक बैलेंस जानने के लिए-
09223766666 नंबर पर मिस कॉल करें

◆मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए-
09223866666 नंबर पर मिस कॉल करें
मिनी स्टेटमेंट का मतलब आपके अंतिम 5 लेन देन का लेखा जोखा होता है |

जानिए ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कैसे करें


अगर आप कतार में लगने की झंझट से दूर रहकर अपना अमूल्य समय बचाना चाहते है तो आप घर बैठे बिजली बिल का भुगतान अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते हैं और भुगतान होने पर आपको मोबाइल या कंप्यूटर पर तत्काल पावती भी मिलेगी।

आइये हम आपको चरणबद्ध तरीके से समझाते हैं कि बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें:-

पहला चरण- सर्वप्रथम आपको नीचे दिए लिंक पर जाना होना (ध्यान रहे लिंक को केवल Chrome ब्राउज़र से ही open करना है, UC या Opera से नहीं, क्योंकि ये ब्राउज़र advanced codings सपोर्ट नही करते हैं)

अब आपको ये page नजर आएगा।
दूसरा चरण- आपको जो बॉक्स नजर आ रहा है, उसमें आपको नीचे इमेज में दर्शाए अनुसार " / " के पहले का नंबर डालना है।
फिर आपका नाम, बिल भुगतान करने की रकम आदि विवरण आपके सामने आ जाएगा।

तीसरा चरण-  Bill Pay बटन पर क्लिक करके आप नेट बैंकिंग अथवा क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से बिल की राशि भुगतान कर सकते हैं।

अंतिम चरण- भुगतान होने पर अंत में पावती आपके स्क्रीन पर आएगी, आप print  बटन पर क्लिक करके पावती को अपने डिवाइस पर सेव कर सकते हैं।

12 March 2017

भारत के प्रमुख बेंकों के कस्टमर केयर नम्बर

भारत के प्रमुख बेंकों के कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप निचे दिए लिंक पर जाकर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहाँ दिए नम्बर से कस्टमर केयर अधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते है। कस्टमर केयर को कॉल करते समय आपकी पहचान पुख़्ता  करने के लिए आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी, इसलिए अपना अकाउंट नम्बर, बैंक के साथ रेजिस्टर किए मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी और बैंक सम्बंधित अन्य जानकरियों को अपने पास रखें, जिससे प्रक्रिया तेज़ी से पूर्ण हो सके।


स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया: 

ऐक्सिस बैंक:

एचडीएफसी बैंक:
आईसीआईसीआई  बैंक: 

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया:

पंजाब नैशनल बैंक:
1800 180 2222

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया:

येस बैंक:

आईडीबीआई  बैंक:

बैंक ऑफ़ इंडिया:
देना बैंक:

बैंक ऑफ़ बड़ोदा:

बंधन बैंक:
http://www.bandhanbank.com/contact-us.aspx

कोटक महिंद्रा बैंक:
सिटी यूनियन बैंक:

सिंडिकेट बैंक:

सिटी बैंक:

इंडीयन बैंक:

विजया बैंक:

11 March 2017

अगर आपको सरकार से है कोई नाराजगी, तो ऐसे करें प्रधानमंत्री से शिकायत

इसके अंतर्गत आप केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों से जुड़ी अपनी शिकायत कर सकते हैं।


ऑनलाइन ऐसे करे शिकायत

इसके लिए आपको  http://pgportal.gov.in/GrievanceNew.aspx पर जाना होगा, जहाँ आप अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। यहाँ आपको अपने बारे में कुछ जानकारी, संपर्क सूत्र इत्यादि का विवरण देना होगा, जिसके बाद आप अपनी शिकायत सीधे प्रधानमंत्री जी तक पहुंचा सकते है।

वेबसाइट पर दी हुई जानकारी के अनुसार अभी तक 17.69 लाख मामले आए थे, 16.68 लाख मामलो को सुलझा लिया गया है
ऑनलाइन कर सकते है ट्रैक 

आप अपनी शिकायत को ऑनलाइन भी ट्रैक कर सकते हैं कि कौन से विभाग में आपकी शिकायत ट्रांसफर की गयी है तथा उसका स्टेटस क्या है। 


नहीं की जा रही कार्यवाही तो क्या करे 

अगर आपकी की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आपके पास रिमाइंडर का भी विकल्प है।  


सुनवाई में देरी होने पर  क्या करे? 

अगर कोई विभाग आपकी शिकायत पर सुनवाई में देरी कर रहा हो, तो हताश होने की ज़रूरत नहीं है। देरी से सुनवाई होने पर आप सीधा कैबिनेट सचिवालय में भी शिकायत कर सकते हैं।

कैबिनेट सचिवालय में आप अपनी शिकायत ऑनलाइन http://dpg.gov.in/Lc_ViewStatus.aspx पर जाकर दर्ज करा सकते है। वहां पर भी आप अपनी शिकायत को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण बात यह है कि अधिकतर मामलों की शिकायतों को 60 दिनों के अंदर हल किया जा रहा है।





06 March 2017

एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में ऐसे करे अपना कार्ड ब्लॉक

अपना SBI एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर अगर आप इसका दुरुपयोग होने से बचना चाहते हैं, तो अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दें।अपना कार्ड ब्लॉक करने के लिए मैसेज बॉक्स में लिखे-
BLOCK<स्पेस>XXXX और भेज दें 567676 पर
(यहाँ XXXX के स्थान पर अस्पको आपके कार्ड का अंतिम चार अंक लिखना है।).

ध्यान रखें- आपको SMS अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ही करना होगा।
SBI द्वारा आपका निवेदन स्वीकृत होने पर, आपको एक कन्फर्मेशन SMS आएगा, जिसमें टिकट नंबर, दिनांक और कार्ड ब्लॉक होने का समय लिखा होगा।

18 February 2017

जानिए एटीएम पिन भूल जाने या गुम होने या नया पिन प्राप्त करने के लिए क्या करें

यदि आप SBI ग्राहक है और अपना ATM पिन भूल गए है, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एसबीआई ग्राहकों के लिए अच्छी खबर यह है कि SBI ने ग्रीन पिन सर्विस की शुरुआत की है।जिससे अब एटीएम पिन भूल जाने की स्थिति में उन्हें बैंक के चक्कर नही लगाने होंगे। उपभोक्ता SMS या Call करके अपना एटीएम पिन घर बैठे अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।
अनिवार्य शर्त - इस सुविधा का उपयोग आप तभी कर सकते है, यदि आपने पहले बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया है, क्योकि एटीएम पिन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS  के माध्यम से SBI द्वारा भेजी जाएगी।
क्या है ग्रीन पिन सर्विस- ग्रीन पिन सर्विस की शुरुआत कागज की खपत को कम करने के लिए की गयी है, जिससे SBI को दो फायदे होंगे:
(1). कुरियर का चार्ज बचेगा।
(2). कर्मचारियों को अन्य कार्य में लगाया जा सकेगा।
कैसे करें SMS- नया एटीएम पिन प्राप्त करने अथवा एटीएम पिन भूल जाने की स्थिति में आपको-
स्टेप 1- मैसेज बॉक्स में PIN एक स्पेश देकर एटीएम कार्ड का अंतिम चार अंक, फिर एक स्पेस देकर खाता (अकाउंट) नंबर का अंतिम चार अंक लिखना होगा ।
स्टेप 2- इस मैसेज को आपको 567676 पर सेंड करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मिनट के भीतर  पिन भेज दिया जाएगा।
ध्यान रखें-
◆ भले ही आप एटीएम पिन भूल गए हो या नए पिन के लिए अप्लाई कर रहे हो, परंतु इस प्रक्रिया से आपको नया एटीएम पिन ही प्राप्त होगा।
◆और सबसे पहले आपको इस चार अंको के पिन को किसी भी एटीएम में जाकर 2 दिन के अंदर बदलना होगा क्योंकि SBI द्वारा SMS से भेजा गया यह पिन केवल एक बार ही काम करेगा, इसलिए सबसे पहले पिन बदलकर नया पिन बनालेें।

Next Page Home

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए नवागढ़ के Facebook पेज को लाइक करें

Random Post

मुख्य पृष्ठ

home Smachar Ayojan

नवागढ़ विशेष

history visiting place interesting info
poet school smiti
Najdiki suvidhae Najdiki Bus time table Bemetara Police

ऑनलाइन सेवाएं

comp online services comp

Blog Archive