रोजगार कार्यालय द्वारा किसी बेरोजगार को उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा कार्य अनुभव के आधार पर नौकरी अथवा रोजगार प्रदान करने में सहायता दी जाती है।
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए http://cg.nic.in/exchange/ की वेबसाईट पर जाएं
2. वहां पर Candidate Registration में जाए
3. ड्रॉप डाउन बॉक्स से अपना राज्य >> ज़िला >> रोज़गार कार्यालय का नाम चुनें व दिये बॉक्स में कोड टाइप कर, सब्मिट पर क्लिक करें,
4.इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। उसमें सारी जानकारी भरें और “Next” बटन पर क्लिक करें,
उसके बाद आपको आपका पंजीकरण संख्या, पंजीकरण दिनांक, प्रयोक्ता लॉग-इन आईडी, पासवर्ड सहित उन दस्तावेजों की सूची दी प्राप्त होंगी।
इस दस्तावेज का प्रिंटआऊट निकाल लें
ध्यान रखे-
ऑनलाइन पंजीकरण के 15 दिन के अंदर रोजगार कार्यालय में संबंधित दस्तावेज जैसे कि शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक आदि के प्रमाण पत्र (Certificate) की प्रतियां जमा करवाएं।
इस Process के बाद रोज़गार कार्यालय आपको पंजीकरण कार्ड जारी करेगा, जिसपर पंजीकरण संख्या होगी तथा उस पंजीकरण की नवीकरण तिथि अंकित दी गई होगी।