अपना SBI एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर अगर आप इसका दुरुपयोग होने से बचना चाहते हैं, तो अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दें।अपना कार्ड ब्लॉक करने के लिए मैसेज बॉक्स में लिखे-
BLOCK<स्पेस>XXXX और भेज दें 567676 पर
(यहाँ XXXX के स्थान पर अस्पको आपके कार्ड का अंतिम चार अंक लिखना है।).
ध्यान रखें- आपको SMS अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ही करना होगा।
SBI द्वारा आपका निवेदन स्वीकृत होने पर, आपको एक कन्फर्मेशन SMS आएगा, जिसमें टिकट नंबर, दिनांक और कार्ड ब्लॉक होने का समय लिखा होगा।