अगर आप कतार में लगने की झंझट से दूर रहकर अपना अमूल्य समय बचाना चाहते है तो आप घर बैठे बिजली बिल का भुगतान अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते हैं और भुगतान होने पर आपको मोबाइल या कंप्यूटर पर तत्काल पावती भी मिलेगी।
आइये हम आपको चरणबद्ध तरीके से समझाते हैं कि बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें:-
पहला चरण- सर्वप्रथम आपको नीचे दिए लिंक पर जाना होना (ध्यान रहे लिंक को केवल Chrome ब्राउज़र से ही open करना है, UC या Opera से नहीं, क्योंकि ये ब्राउज़र advanced codings सपोर्ट नही करते हैं)
अब आपको ये page नजर आएगा।
दूसरा चरण- आपको जो बॉक्स नजर आ रहा है, उसमें आपको नीचे इमेज में दर्शाए अनुसार " / " के पहले का नंबर डालना है।
फिर आपका नाम, बिल भुगतान करने की रकम आदि विवरण आपके सामने आ जाएगा।
तीसरा चरण- Bill Pay बटन पर क्लिक करके आप नेट बैंकिंग अथवा क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से बिल की राशि भुगतान कर सकते हैं।
अंतिम चरण- भुगतान होने पर अंत में पावती आपके स्क्रीन पर आएगी, आप print बटन पर क्लिक करके पावती को अपने डिवाइस पर सेव कर सकते हैं।
फिर आपका नाम, बिल भुगतान करने की रकम आदि विवरण आपके सामने आ जाएगा।
तीसरा चरण- Bill Pay बटन पर क्लिक करके आप नेट बैंकिंग अथवा क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से बिल की राशि भुगतान कर सकते हैं।
अंतिम चरण- भुगतान होने पर अंत में पावती आपके स्क्रीन पर आएगी, आप print बटन पर क्लिक करके पावती को अपने डिवाइस पर सेव कर सकते हैं।