05 August 2017

मनाया गया रक्षा-बंधन का पर्व, हुआ राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी "रक्षा-बंधन" के पावन अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नवागढ़ विद्यालय में "राखी बनाओ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।

          इस अवसर पर विद्यालय में जहाँ छात्राओं ( बहनों ) ने छात्रों ( भाइयों ) की कलाइयों में रक्षा-सूत्र बांधकर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की , वहीं भाइयों ने भी अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लिया।

         "राखी बनाओ प्रतियोगिता" प्राथमिक स्तर में ओमी सोनकर ( 2री ) ने प्रथम , नेत्री जैन ( 5वीं) ने द्वितीय तथा वंदना निषाद (4थी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं माध्यमिकहाई स्तर में गीतांजली यादव (7वीं) ने प्रथम, डॉली निषाद (6वीं) ने द्वितीय तथा खोमेश्वरी साहू (8वीं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

     उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुरष्कृत किया।

          उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार साहू , शिक्षकों में गीतेश्वर यादव, पप्पू सिंह भास्कर, बुलेन्द्र निषाद, भुनेश साहू, आशाराम सिन्हा व शिक्षिकाओं में श्रीमती रागनी जायसवाल, श्रीमती दुर्गात्री यादव, सुनीता गोस्वामी, मधु देवांगन , सीमा गहिरे, रेणुका ठाकुर, योगेश्वरी निषाद, टिकेश्वरी सिन्हा, ललिता दीदी एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।





-----------------WhatsApp Alert----------------

🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥

 Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर

 और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर ।

21 June 2017

मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


नवागढ़ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास कराया गया। साथ ही योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
      
           कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक किया गया। जिसमें भारत सरकार द्वारा उक्त दिवस के लिए विगत वर्ष जारी सामान्य योग अभ्यास ( Common Yoga Protocol ) का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना एवं समापन संकल्प लेकर शांति पाठ के साथ किया गया।


24 April 2017

ज. पं. नवागढ़ में आज आदर्श ग्राम की परिकल्पना विषय पर किया गया चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन [24.04.17]

आज दिनांक 24 अप्रैल "राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस" की स्थापना के अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ में "आदर्श ग्राम की परिकल्पना" विषय पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर , ललित विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय नवागढ़ के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
निबंध प्रतियोगिता एक ही स्तर ( कक्षा 6 से 10 वीं तक ) में हुआ, जिसमें स्वामी विवेकानन्द विद्यामंदिर के छात्र अमन कहार(9वी) तथा कु. चित्रा वैष्णव 9वी (ललित विद्यालय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता दो स्तर ( जूनियर स्तर 6 वी से 8 वीं तथा सीनियर स्तर 9 वीं से 10 वीं ) में हुआ। जूनियर में प्रथम लक्ष्मी साहू(7वी) स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर नवागढ़ ने प्राप्त किया और सीनियर स्तर में प्रथम अमन कहार कक्षा (9वी) स्वामी विवेकानन्द विद्यामंदिर ने तथा कु. चित्रा वैष्णव 9वी (ललित विद्यालय) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
प्रतियोगिता पश्चात् जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी द्वारा विजेता बच्चों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी आशाराम सिन्हा जी के द्वारा दी गयी।

30 March 2017

स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में की गयी परीक्षा परिणाम की घोषणा

स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नवागढ़ में कक्षा के.जी.1 से 7वीं  तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
              परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह था। विद्यालय के संस्थाप्रमुख विरेन्द्र जायसवाल के द्वारा कक्षा के.जी.1 से 7वीं  तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम की घोषणा किया गया ।

              कक्षावार प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे क्रमानुसार इस प्रकार है : -

के.जी. वन में....
प्रथम   --  गुरजीत कौर ( 93.11 % ) / ग्रेड A
द्वितीय --  प्रीति निषाद ( 91.88 % ) / ग्रेड A
के.जी. टू में....
प्रथम   -- हिरेन्द्र साहू ( 97 % ) / ग्रेड A
द्वितीय -- उत्तम देवांगन ( 96.88 % ) / ग्रेड A
पहली में....
प्रथम   -- अवनीश यादव (95.22% ) / ग्रेड A
द्वितीय -- हरिशंकर ( 94 % ) / ग्रेड A
दूसरी में....
प्रथम -- श्रीया जायसवाल (96.66%) / ग्रेड A
द्वितीय -- देवेश्वरी सोनकर ( 96 % ) / ग्रेड A
व           सिमरन यादव ( 96 % ) / ग्रेड A
तीसरी में....
प्रथम   -- गरिमा यादव ( 92.33 % ) / ग्रेड A
द्वितीय -- क्रिती निषाद ( 92 % ) / ग्रेड A
चौथी में....
प्रथम   -- उमा साहू ( 94.75 % ) / ग्रेड A
द्वितीय -- प्रहलाद यादव (89.66%) / ग्रेड A
पांचवीं में....
प्रथम   -- हिना सोनकर ( 92.16 % ) / ग्रेड A
द्वितीय -- भावना सोनकर (87.66%) / ग्रेड A
छठवी में....
प्रथम   -- लक्ष्मी साहू ( 93 % ) / ग्रेड A
द्वितीय -- लीना साहू ( 92.05 % ) / ग्रेड A
सातवी में....
प्रथम   -- ममता रजक ( 96.16 % ) / ग्रेड A
द्वितीय -- लोकेश यादव ( 94 % ) / ग्रेड A

       उपरोक्त सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषणा के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मार्कशीट प्रदान कर सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।






12 March 2017

स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में किया गया "होली-उत्सव" का आयोजन

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद विद्यालय प्रांगण में "होली-उत्सव" का आयोजन किया गया।

की गयी एक नयी परंपरा की शुरुआत
रंगों के त्यौहार "होली" के इस अवसर पर एक नई शुरुआत करते हुए विद्यालय की शिक्षिकाओं व छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण में  "होलिका" की पूजा-अर्चना कर होलिका जलाई गयी....इसके माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि जिस-जिस स्थान पर भी "होलिका दहन" किया जाता है...वह स्थान इतना स्वच्छन्द हो कि उसमें हमारी माताएँ-बहनें भी शामिल हो सके..और होली का यह पावन अवसर और भी पवित्रता के चरमोत्कर्ष पर पहुँचे...ऐसी कामना की गयी..!

बुराई छोड़ने लिया गया संकल्प
बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ "होलिका" के समक्ष अपनी-अपनी एक बुराई छोड़ने का संकल्प लिया।
        सर्वप्रथम विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा होली त्यौहार से जुड़ी विभिन्न बातों से सभी बच्चों को अवगत कराया गया। साथ ही सभी बच्चों को यह निर्देश भी दिया गया कि होली के इस पावन पर्व पर दूसरों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए होली मनाये।
       वार्षिक परीक्षा ख़त्म होने के बाद बच्चों में हर्ष और ख़ुशी की लहर चल पड़ी है। विद्यालय में आयोजित "होली उत्सव" कार्यक्रम में बच्चों ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मिलकर होली मनायी।

01 February 2017

स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नवागढ़ में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह

नवागढ़: स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नवागढ़ में कल दिनांक 31/01/2017 को वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्रओं के द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
        कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अभिनीत  बेटी बचाओ, जल बचाओ नाटक के माध्यम से सन्देश लोगों तक पहुँचाया गया। साथ ही मराठी, गरबा-डांडिया, पंथी, कर्मा जैसे पारंपरिक गीत लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।
        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में योगेश अग्रवाल ( छ.ग. फ़िल्म उद्योग के अध्यक्ष ) को आमंत्रित किया गया था।
वहीं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती गंगा जैन ( पूर्व प्राचार्य शा.क.उ.मा.विद्यालय नवागढ़ ) उपस्थित रहे।
         योगेश अग्रवाल जी ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों के निवेदन पर बहुत ही सुन्दर देशभक्ति गीत के माध्यम से कार्यक्रम में समा बाँधा। जिसमें उपस्थित अभिभावकों और बच्चों ने जमकर गाना गाया। साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में मंच के माध्यम से स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए गौ-माता की रक्षा एवं उसकी सेवा करने हेतु उपस्थित बच्चों ( या जनसमुदाय ) को प्रेरित किया। जिसे सुन कर उपस्थित लोग काफी प्रभावित हुए । अपने सम्बोधन की अंतिम कड़ी में अग्रवाल जी ने अपने आने वाली फ़िल्म में विद्यालय के दो होनहार बच्चों को जगह देने की बात कही।
         वहीं विशेष अतिथि श्रीमती गंगा जैन जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समय-समय पर विद्यालय परिवार को सहयोग देने की बात कही।
        कार्यक्रम के मध्य में सम्मान समारोह के इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं ( जिन्होंने सत्र 2015-16 में अपने कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया था ) उन्हें पुरुस्कृत किया गया जिसमें क्रमशः के.जी. वन में मोहन, हिरेंद्र, के.जी.टू में अवनीश, मनोरमा, पहली में देवेश्वरी, रिदा मिसबा, दूसरी में अर्शिया खान, क्रिति, तीसरी में उमा, यामिनी, चौथी में हिना, तनु, पांचवी में लक्ष्मी साहू, लीना, 6वीं में लोकेश यादव, ममता रजक, 7वीं में राज सोनकर, रवि निषाद और 8वीं में वासुदेव, आकाश ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
         साथ ही खेल के क्षेत्र में राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेकर नगर का नाम रोशन करने वाले विद्यालय के छात्र अमन ( लंबी कूद  ) और चुलेश्वर ( शतरंज ) को भी उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया।
        कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले संतोष खुराना जी ( संस्था प्रमुख स.शि.मंदिर नवागढ़ ), हेमकांत यादव, आशीष जैन, राहुल साहू और रमेश निषाद को विद्यालय परिवार द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
        कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधान-पाठक नरेश कुमार साहू ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, दर्शकगण एवं सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक आशाराम सिन्हा ने किया।

30 January 2017

स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के द्वारा वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन

स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के द्वारा वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के

मुख्य अतिथि - माननीय योगेश अग्रवाल जी
( अध्यक्ष छ.ग. फिल्म उद्योग, अध्यक्ष छ. ग. राईस मील संघ)

अध्यक्षता- माननीय ए. के. भार्गव जी
(जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा)

विशेष अतिथि - माननीय श्री प्रह्लाद रजक जी
(सदस्य पि. व. आयोग छ. ग. शासन जिला आयुक्त स्काऊट गाइड, बेमेतरा)
                        - श्रीमती गंगा जैन जी
(पूर्व प्राचार्य शा. क. उ. मा. वि. नवागढ़)

कार्यक्रम
दिनांक - 31 जनवरी 2017
समय- दोपहर 3 बजे से
स्थान- सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण,नवागढ़


Next Page Home

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए नवागढ़ के Facebook पेज को लाइक करें

Random Post

मुख्य पृष्ठ

home Smachar Ayojan

नवागढ़ विशेष

history visiting place interesting info
poet school smiti
Najdiki suvidhae Najdiki Bus time table Bemetara Police

ऑनलाइन सेवाएं

comp online services comp

Blog Archive