प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी "रक्षा-बंधन" के पावन अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नवागढ़ विद्यालय में "राखी बनाओ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में जहाँ छात्राओं ( बहनों ) ने छात्रों ( भाइयों ) की कलाइयों में रक्षा-सूत्र बांधकर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की , वहीं भाइयों ने भी अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लिया।
"राखी बनाओ प्रतियोगिता" प्राथमिक स्तर में ओमी सोनकर ( 2री ) ने प्रथम , नेत्री जैन ( 5वीं) ने द्वितीय तथा वंदना निषाद (4थी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं माध्यमिक व हाई स्तर में गीतांजली यादव (7वीं) ने प्रथम, डॉली निषाद (6वीं) ने द्वितीय तथा खोमेश्वरी साहू (8वीं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुरष्कृत किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार साहू , शिक्षकों में गीतेश्वर यादव, पप्पू सिंह भास्कर, बुलेन्द्र निषाद, भुनेश साहू, आशाराम सिन्हा व शिक्षिकाओं में श्रीमती रागनी जायसवाल, श्रीमती दुर्गात्री यादव, सुनीता गोस्वामी, मधु देवांगन , सीमा गहिरे, रेणुका ठाकुर, योगेश्वरी निषाद, टिकेश्वरी सिन्हा, ललिता दीदी एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।