आज दिनांक 24 अप्रैल "राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस" की स्थापना के अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ में "आदर्श ग्राम की परिकल्पना" विषय पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर , ललित विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय नवागढ़ के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
निबंध प्रतियोगिता एक ही स्तर ( कक्षा 6 से 10 वीं तक ) में हुआ, जिसमें स्वामी विवेकानन्द विद्यामंदिर के छात्र अमन कहार(9वी) तथा कु. चित्रा वैष्णव 9वी (ललित विद्यालय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं चित्रकला प्रतियोगिता दो स्तर ( जूनियर स्तर 6 वी से 8 वीं तथा सीनियर स्तर 9 वीं से 10 वीं ) में हुआ। जूनियर में प्रथम लक्ष्मी साहू(7वी) स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर नवागढ़ ने प्राप्त किया और सीनियर स्तर में प्रथम अमन कहार कक्षा (9वी) स्वामी विवेकानन्द विद्यामंदिर ने तथा कु. चित्रा वैष्णव 9वी (ललित विद्यालय) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता पश्चात् जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी द्वारा विजेता बच्चों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी आशाराम सिन्हा जी के द्वारा दी गयी।