नवागढ़ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर प्रांगण में योगाभ्यास कराया गया। साथ ही योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक किया गया। जिसमें भारत सरकार द्वारा उक्त दिवस के लिए विगत वर्ष जारी सामान्य योग अभ्यास ( Common Yoga Protocol ) का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना एवं समापन संकल्प लेकर शांति पाठ के साथ किया गया।