नवागढ़: स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नवागढ़ में कल दिनांक 31/01/2017 को वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्रओं के द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अभिनीत बेटी बचाओ, जल बचाओ नाटक के माध्यम से सन्देश लोगों तक पहुँचाया गया। साथ ही मराठी, गरबा-डांडिया, पंथी, कर्मा जैसे पारंपरिक गीत लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में योगेश अग्रवाल ( छ.ग. फ़िल्म उद्योग के अध्यक्ष ) को आमंत्रित किया गया था।
वहीं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती गंगा जैन ( पूर्व प्राचार्य शा.क.उ.मा.विद्यालय नवागढ़ ) उपस्थित रहे।
योगेश अग्रवाल जी ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों के निवेदन पर बहुत ही सुन्दर देशभक्ति गीत के माध्यम से कार्यक्रम में समा बाँधा। जिसमें उपस्थित अभिभावकों और बच्चों ने जमकर गाना गाया। साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में मंच के माध्यम से स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए गौ-माता की रक्षा एवं उसकी सेवा करने हेतु उपस्थित बच्चों ( या जनसमुदाय ) को प्रेरित किया। जिसे सुन कर उपस्थित लोग काफी प्रभावित हुए । अपने सम्बोधन की अंतिम कड़ी में अग्रवाल जी ने अपने आने वाली फ़िल्म में विद्यालय के दो होनहार बच्चों को जगह देने की बात कही।
वहीं विशेष अतिथि श्रीमती गंगा जैन जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समय-समय पर विद्यालय परिवार को सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम के मध्य में सम्मान समारोह के इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं ( जिन्होंने सत्र 2015-16 में अपने कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया था ) उन्हें पुरुस्कृत किया गया जिसमें क्रमशः के.जी. वन में मोहन, हिरेंद्र, के.जी.टू में अवनीश, मनोरमा, पहली में देवेश्वरी, रिदा मिसबा, दूसरी में अर्शिया खान, क्रिति, तीसरी में उमा, यामिनी, चौथी में हिना, तनु, पांचवी में लक्ष्मी साहू, लीना, 6वीं में लोकेश यादव, ममता रजक, 7वीं में राज सोनकर, रवि निषाद और 8वीं में वासुदेव, आकाश ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
साथ ही खेल के क्षेत्र में राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेकर नगर का नाम रोशन करने वाले विद्यालय के छात्र अमन ( लंबी कूद ) और चुलेश्वर ( शतरंज ) को भी उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले संतोष खुराना जी ( संस्था प्रमुख स.शि.मंदिर नवागढ़ ), हेमकांत यादव, आशीष जैन, राहुल साहू और रमेश निषाद को विद्यालय परिवार द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधान-पाठक नरेश कुमार साहू ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, दर्शकगण एवं सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक आशाराम सिन्हा ने किया।
01 February 2017
Home »
विवेकानंद विद्यालय आयोजन
,
समाचार
» स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नवागढ़ में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह