25 April 2017
08 April 2017
22 March 2017
जानिए कैसे बचें फर्जी बैंक कॉल से
आजकल फर्जी बैंक कॉल खूब चलन में है। जिसके जरिये लोगो को ठगा जा रहा है।
आपको उनके द्वारा फोन करके कहा जाता है कि आपका ATM कार्ड बंद हो गया है या आपका ATM कार्ड नवीनीकरण कराने के लिए अपने ATM कार्ड का डिटेल दे।
पर ध्यान रहे कोई भी बैंक आपका ATM कार्ड का डिटेल फोन पर नही मांगता।
अगर आपको इस तरह से बैंक से कॉल आये तो निम्न बाते ध्यान में लाये:-
1. आपको आपके जिस मोबाइल नम्बर में फोन
किया गया है क्या वह आपके बैंक खाते में दर्ज है।
2. आप चेक करने के लिए की कॉल फर्जी तो नही
सामने वाले से अपनी ATM कार्ड के आखरी 4
डिजिट पूछ सकते है क्योकि यह डिटेल बैंक वालो
को ही पता होती है ।
3. आप उससे अपने बैंक का नाम पूछ सकते है यह
जानने के लिए की सामने वाला सही है या नही ।
10 February 2017
अगर आपको आए भारतीय नंबर से विदेशी कॉल, तो भारत सरकार को तत्काल दे इस नंबर पर सूचना
यदि आपको कोई ऐसा कॉल आता है, जिसमें कोई व्यक्ति विदेश से बात कर रहा हो और आपके मोबाइल पर भारत का नंबर दिख रहा हो, तो भारत सरकार ने शिकायत दर्ज कराने हेतु एक टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है। इस टोल फ्री नंबर 1963 या 1800-110-420 पर कॉल कर तत्काल सूचना दें। विदेशी जासूसी एजेंसियां अपनी पहचान छिपाने के लिए भी इस तकनीक का उपयोग कर रही हैं।
09 February 2017
पाएं मा. शि. मं. से परीक्षा संबंधी सवालों के जवाब
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002334363 जारी किया है। । 10वी एवं 12वी के विद्यार्थी यहाँ कॉल कर प्रवेश पत्र, रोल नंबर एवं परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकेंगे।
इस हेल्पलाइन नंबर का संचालन 9 मार्च तक किया जाएगा। विद्यार्थी दसवीं के 10 फरवरी को होने वाली हिन्दी एवं अंग्रेजी विशिष्ट की परीक्षा को लेकर 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सवाल कर सकते हैं। इसके लिए मा. शि. म. ने एक्सपर्ट की व्यवस्था की है। जिसमें हिंदी विशिष्ट हेतु नवागढ़ के मनोज श्रीवास्तव जी भी उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।