आजकल फर्जी बैंक कॉल खूब चलन में है। जिसके जरिये लोगो को ठगा जा रहा है।
आपको उनके द्वारा फोन करके कहा जाता है कि आपका ATM कार्ड बंद हो गया है या आपका ATM कार्ड नवीनीकरण कराने के लिए अपने ATM कार्ड का डिटेल दे।
पर ध्यान रहे कोई भी बैंक आपका ATM कार्ड का डिटेल फोन पर नही मांगता।
अगर आपको इस तरह से बैंक से कॉल आये तो निम्न बाते ध्यान में लाये:-
1. आपको आपके जिस मोबाइल नम्बर में फोन
किया गया है क्या वह आपके बैंक खाते में दर्ज है।
2. आप चेक करने के लिए की कॉल फर्जी तो नही
सामने वाले से अपनी ATM कार्ड के आखरी 4
डिजिट पूछ सकते है क्योकि यह डिटेल बैंक वालो
को ही पता होती है ।
3. आप उससे अपने बैंक का नाम पूछ सकते है यह
जानने के लिए की सामने वाला सही है या नही ।