यदि आपको कोई ऐसा कॉल आता है, जिसमें कोई व्यक्ति विदेश से बात कर रहा हो और आपके मोबाइल पर भारत का नंबर दिख रहा हो, तो भारत सरकार ने शिकायत दर्ज कराने हेतु एक टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है। इस टोल फ्री नंबर 1963 या 1800-110-420 पर कॉल कर तत्काल सूचना दें। विदेशी जासूसी एजेंसियां अपनी पहचान छिपाने के लिए भी इस तकनीक का उपयोग कर रही हैं।