माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002334363 जारी किया है। । 10वी एवं 12वी के विद्यार्थी यहाँ कॉल कर प्रवेश पत्र, रोल नंबर एवं परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकेंगे।
इस हेल्पलाइन नंबर का संचालन 9 मार्च तक किया जाएगा। विद्यार्थी दसवीं के 10 फरवरी को होने वाली हिन्दी एवं अंग्रेजी विशिष्ट की परीक्षा को लेकर 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सवाल कर सकते हैं। इसके लिए मा. शि. म. ने एक्सपर्ट की व्यवस्था की है। जिसमें हिंदी विशिष्ट हेतु नवागढ़ के मनोज श्रीवास्तव जी भी उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।