नवागढ़-: पारंपरिक हस्तशिल्प कला आकार के कार्यशाला का आज दूसरा दिन रहा,कल पंजीयन का अंतिम दिन था, जिसमे अपेक्षा से अधिक लोगो ने अपना नाम पंजीयन कराया 550 प्रतिभागियों ने अपना नाम कला की बारीकियों को समझने और सिखने के लिए दर्ज कराया।
दो पालियो में कक्षाएं आयोजित की जाएँगी सुबह 7 बजे से 11 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक चलेंगी, संस्कृति विभाग से आये हुए समस्त कला गुरु ने यहाँ उनको सहयोग कर रहे लोगो को धन्यवाद कहा और कहा कि पहले जब हमने नवागढ़ नाम सुना तो गाँव जैसा होगा सोचा था, आने का मन नहीं था लेकिन यहाँ आने के बाद पता चला की यहा के लोग हमारे संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल की तरह सभी दयालु स्वभाव के है हम भाजपा जिला महामंत्री विकास दिवान जी को भी धन्यवाद देते है जिन्होंने हमें इतना प्रोत्साहित और सहयोग किया अब हमें और अच्छा लगेगा यहा सिखाने में।
बस्तर व सरगुजा अंचल की एक झलक लेकर पहुचे एक कला ढोकरा आर्ट के गुरु ने नवागढ़ के लोगो को ढोकरा आर्ट में परिपक्व कर के जाने की ठानी है जिनको राष्ट्रीय पुरुष्कार मिल चुका है धनीराम झोरक को पीतल मूर्ति ढोकरा ढलाई के लिए भुत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेयी के हाथों से पुरुस्कार मिल चुका है इनके अलावा इनके पिता व इनकी पत्नी भी राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता है, जिन्हें मिसाइल मेन कहे जाने वाले स्व.ए पी जे अब्दुल कलाम के हाथों सम्मानित हो चुकी है वो भी साथ कला सिखाने पहुंची है । भारत के अलावा 3 अन्य देशों में अपने ढोकरा आर्ट को लेकर जा चुके हैं।
प्रशिक्षण के दौरान यहाँ भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान, नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग,गुरुकुल संचालक राजेश धर दीवान,नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवांगन,ममता क्लब अध्यक्ष शाहिद खान,राजेंद्र मिश्रा,एल्डरमेन मुकेश तंबोली,रिंकू खान,श्रीकान्त ठाकुर,भुखन यादव, दिनेश यादव,डॉ खंडेलवाल, विद्या भारती प्राचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा ,मधु राय,शबीना खान,नीलू कुशवाहा,बंजारे मैडम, सुचिता निषाद की प्रमुख रूप से उपस्थिति रहती है ।
प्रशिक्षण के दौरान यहाँ भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान, नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग,गुरुकुल संचालक राजेश धर दीवान,नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवांगन,ममता क्लब अध्यक्ष शाहिद खान,राजेंद्र मिश्रा,एल्डरमेन मुकेश तंबोली,रिंकू खान,श्रीकान्त ठाकुर,भुखन यादव, दिनेश यादव,डॉ खंडेलवाल, विद्या भारती प्राचार्य कृष्ण कुमार मिश्रा ,मधु राय,शबीना खान,नीलू कुशवाहा,बंजारे मैडम, सुचिता निषाद की प्रमुख रूप से उपस्थिति रहती है ।