नवागढ़- नगर पंचायत परिवार का समाधान शिविर अपने पूरे टीम के साथ पंहुचा वार्ड 5 में मुख्य रूप से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में साफ़ सफाई को विशेष रूप से महत्त्व दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत रोड के किनारे जमे कचड़ों, की सफाई,नालियों की सफाई की जा रही है और कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर पहुच कर शौचालय और आवास के आवेदन भी एकत्रित किये जा रहे है वार्ड 5 मे 3 आवेदन शौचालय के,7 आवेदन आवास के,निराश्रित के 1आवेदन,राशन कार्ड सम्बंधित 2 आवेदन,और नाली निर्माण हेतु 4 आवेदन प्राप्त हुए है।
भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान ने बताया कि साफ सफाई के मामले में ये वार्ड हमेशा से आगे रहा है और इस वार्ड के वासियो का हर बड़े कार्यक्रमो में भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है मैं आज वार्ड 5 में समाधान शिविर में आया हु की कुछ बड़ी समस्या तो नही लेकिन यँहा आकर पता चला की छोटी छोटी समस्याएं है बाकी तो ये खुद से ही समस्याओं का निराकरण कर लेते हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग ने वार्ड वासियो से कहा की इन समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र किया जायेगा ये समाधान शिविर आप लोगो के समस्याओं को दूर करने के लिए ही लगाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविन्द नाथ योगी,उप अभियंता अशोक कंवर,वरिष्ठ पत्रकार बंशी धर दीवान, वार्ड पार्षद राहुल खुराना,राजेंद्र मिश्रा,आनंद तंबोली,मुकेश तंबोली, जाहिद बेग,संतोष पूरी गोस्वामी,भुखन पूरी गोस्वामी,चिंतावन पूरी गोस्वामी, मिलन सोनकर,जुठेल सोनकर,श्रीकान्त ठाकुर,राजा खान,टीकम गोस्वामी,महेंद्र बोयरे,निशिकांत जायसवाल,हेमंत जायसवाल,रूपेश दीवान,होरी रजक, रमेश रजक,संजय यादव,भीखम वर्मा,तनु दीवान,विनय गेडाम,राजू यादव ,रूपेश दीवान सहित अधिक संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे ।