नवागढ़: -अत्यंत हर्ष का विषय है कि स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य.विद्यालय नवागढ़ मे सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले के जिला स्तरीय खेलकूद एवं बौध्दिक प्रतियोगिता 2017 का आयोजन दिनांक 18/09/2017 और 19/09/2017 को होना तय हुआ है।
जिसमें बालोद जिले के सात सरस्वती शिशु मंदिर:- साजा, थानखम्हरिया,हसदा, बेरला,बेमेतरा,देवकर व नवागढ़ सम्मिलित होंगे।जहाँ खेलकूद के साथ साथ गीत, भजन, एकल अभिनय, रंगोली, वैदिक गणित, विज्ञान प्रश्नमंच व अनेकानेक विधाओं पर भैया बहन अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।जिसमें आप सब आमंत्रित है।
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर