दिनांक 11.09.17 को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नवागढ़ एवं शास. कन्या स्कूल नवागढ़ में छात्राओ को यातायात नियमो, सेल्फ डिफेंस तथा महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं उसके रोकथाम की जानकारी दी गई साथ ही उन्हे मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनसे रोकथाम की जानकारी दी गयी।
साथ ही उन्हें महिला रक्षा टीम मोबाइल नंबर 99262-01091, कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 94791-92013 एवं महिला सेल बेमेतरा मोबाइल नंबर 94791-91399 और टोल फ्री नंबर 1091,100 की जानकारी दी गई और बताया गया कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी/अभियोजन अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही गई।
हमें सदैव जागरूक रहना है और घटना घटित होने पर तत्काल रक्षा टीम को सूचित करने अपील की गई। छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो व बच्चो को बिना लायसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना बैठने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करने व वाहन चलाते समय वाहन का संपूर्ण कागजात रखने की समझाईस दी गई।