अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, धर्मगुरु, राजागुरु, *गुरु बालदास साहेब जी व युवराज गुरु, धर्मगुरु, गुरु खुशवंत साहेब जी* ( प्रदेशाध्यक्ष - अखिल भारतीय सतनाम सेना छ. ग.) गुरुजनों के आशीर्वाद व आदेशानुसार - सतनाम गुरुद्वारा तिलकापारा, नवागढ़ में बैठक आहूत किया गया।
इस बैठक में *डॉ जगजीवन खरे सतनामी (प्रदेशाध्यक्ष - दिल्ली प्रदेश,अखिल भारतीय सतनाम सेना), राजमहंत - ठाकुर प्रसाद सतनामी, महंत पं. संतन सतनामी ( महंत - ज़िला कबीरधाम), भीषम सतनामी ( अध्यक्ष - ब्लाक नवागढ़, अ. भा. स. से.) धरम सतनामी (सचिव - ब्लाक नवागढ़ अ. भा. स. से.)* के गरिमामयी उपस्थिति में सर्वसम्मति से नगर नवागढ़ सतनाम सेना का गठन किया गया। तत्पश्चात सभी के उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों को ज्योति कलश के समक्ष *परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी* को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण करवाया गया।
नगर नवागढ़ से पदाधिकारी *नगर अध्यक्ष - राजेश सतनामी, उपाध्यक्ष - फिरोज सतनामी, सचिव - आशीष सतनामी, सह सचिव - वेद कट्टर सतनामी, कोषाध्यक्ष - खुलेश सतनामी, सह कोषा. - देवेंद्र सतनामी* को मनोनीत किया गया।
इस बैठक में नवागढ़ *ब्लाक महंत - नैना सतनामी, हेमप्रकाश सतनामी, लक्ष्मण सतनामी, सेक्टर महंत - शंकर सतनामी, भंडारी - श्यामलाल सतनामी, पं. अनूप सतनामी, युवा मार्गदर्शक, प्रेरणाश्रोत के रूप में मनोज सतनामी, समस्त सेक्टर महंत ब्लाक नवागढ़, समस्त भंडारी-साटीदार ब्लाक नवागढ़* उपस्थित रहे।
सभी पदाधिकारी व सभी उपस्थित प्रबुद्ध व् वरिष्ठजनों ने सतनाम सेना नगर नवागढ़ गठन के लिए *गुरुजनों* का आभार व्यक्त किया।
आगामी समय में ब्लाक व नगर नवागढ़ सतनाम सेना के *पदाधिकारियों व सदस्यों* का विस्तार किया जायेगा व सदस्यता *अभियान* चलाया जायेगा। अतः सतनाम सेना से जुड़ने के लिए सतनाम सेना के ब्लाक व नगर के पदाधिकारियों से संपर्क करे।
**********************************
-Ashish Boyare
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर