अनूप पुजारी जी व मनीष यादव जी रायपुर से है, तथा ये अंबिकापुर, जगदलपुर, कुरुद और रायपुर में भी संस्कृति विभाग छ. ग. की और से प्रशिक्षण दे चुके हैं।
थर्माकोल से मनचाही डिजाईन व आकृतियां बनाई जा सकती है और इसके लिए सामग्री जैसे- थर्माकोल, फेविकोल, ब्लेड, फैब्रिक कलर, स्टेंसिल, सैंड पेपर, डबल साइडेड टेप, अभ्रक, वाटर कलर आसानी से बाजार में उपलब्ध होती है।
थर्माकोल से डिजाईन बनाने की कला बहुत ही आसान है-
1. सबसे पहले थर्माकोल पर हाथ से डिजाईन बनाया जाता है या स्टेंसिल को थर्माकोल पर रखकर कटा जाता है।
1. सबसे पहले थर्माकोल पर हाथ से डिजाईन बनाया जाता है या स्टेंसिल को थर्माकोल पर रखकर कटा जाता है।
2. सैंड पेपर से किनारों को curved shape दिया जाता है।
3. फिर वाटर कलर और फैब्रिक कलर लगाया जाता है।
4. चमक के लिए फेविकोल लगाकर उस पर अभ्रक लगाया जाता है।
5. आप इस पर stone लगाकर और सुन्दर बना सकते हैं।