बेमेतरा :- जिले के बेरला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम देवरबीजा में आयोजित समाधान शिविर में कलस्टर से संबंधित ग्राम पंचायत क्रमशः बहिंगा, भेंडनी, डंगनिया (ब), देवरबीजा, घोटमर्रा, केशडबरी, सल्धा, संडी, सिंघौरी और बैहरघट के 2360 मांग/समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1399 तथा अन्य विभागों द्वारा 961 मांग/समस्याओं का समाधान शामिल है।
शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 25 महिला हितग्राही सहित विभिन्न योजनाओं के 63 पात्र हितग्राही लाभान्वित हुए। 11 कृषकों को कृषियंत्र एवं स्वाईल कार्ड और 13 मत्स्य कृषकों को जाल एवं आईस बाॅक्स देकर लाभान्वित किया गया। कलस्टर से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना के 111 हितग्राही पात्र पाए गए। 121 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र से लाभान्वित किया गया। वहीं कलस्टर अंतर्गत 14 पात्र हितग्राहियों को विभिन्न पेंशन स्वीकृत की गई।
जिला प्रशासन द्वारा लोक सुराज अभियान के दौरान आयोजित समाधान शिविर में प्रदेश के सहकारिता, संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल और क्षेत्रीय विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल भी सम्मिलित हुए। संस्कृति मंत्री श्री बघेल ने लोगों की समस्याओं के समाधान के संबंध में विभागवार समीक्षा की। संस्कृति मंत्री और क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में अधिकारियों द्वारा लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में अवगत कराया गया।
शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार आपके द्वार के तर्ज पर प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन के अधिकारी लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है।
उन्होंने कहा कि विगत 13 वर्षाें में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गाें के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार की योजनाओं का सभी लोग लाभ उठाएं। संस्कृति मंत्री ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में वही सरकार जनता के बीच जाती है, जिसने जनता के लिए बेहतर कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी सरकार की योजनाओं से जुड़ने और अपनी समस्याओं से अवगत कराने अधिकारियों से रू-ब-रू होना चाहिए।
संस्कृति मंत्री ने भरोसा दिलाया कि न्यायालीन प्रकरणों को छोड़कर लोगों की समस्या संबंधी सभी आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल ने लोगों को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले। योजनाओं से लाभान्वित होने कुछ मापदंड निर्धारित की गई है। जो हितग्राही मापदंड के अंतर्गत है उन्हें प्राथमिकता क्रम में लाभान्वित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि कई ऐसे हितग्राही भी है जो निर्धारित पात्रता रखते हुए भी योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे है, ऐसे हितग्राहियों को भी लाभान्वित करने प्रशासन स्तर पर सूचीबद्ध किया जा रहा है।
ऐसे हितग्राहियों के संबंध में शासन को अवगत कराकर इन्हें भी लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार की योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 11 कृषकों को कृषियंत्र और स्वाईल कार्ड वितरित की गई। जिसमें कृषक भकला ग्राम देवरबीजा और यशपाल ग्राम सल्धा को बैटरी चलित स्पे्रयर तथा कृषक दिनेश ग्राम सल्धा और खूबी ग्राम देवरबीजा को हैण्ड स्पे्रयर तथा कृषक शत्रुधन, ईतवारी ग्राम देवरबीजा, केशव, भरत ग्राम सल्धा, रोमन, दुर्गा, रामरतन ग्राम केशडबरी को मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया।
जनपद पंचायत द्वारा कलस्टर से संबंधित 14 पात्र हितग्राहियों क्रमशः रधिया, पुन्नी, सुरजबाई, उत्तरा बाई, कांति बाई ग्राम घोटमर्रा, कुंदनबाई, केजाबाई ग्राम देवरबीजा, पुन्नी बाई ग्राम भेड़नी, दसमत, पुनौतिन, फूलवा, भागवत, बिहारी, रामकली ग्राम सिरसा तथा कांति बाई ग्राम हड़गांव को विभिन्न पेेशन स्वीकृत की गई। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सल्धा, डंगनिया ब, बेहरघट और शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला देवरबीजा के 121 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाकर उपलब्ध कराये गए।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत 25 महिला हितग्राही लाभान्वित
समाधान शिविर में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत कलस्टर से संबंधित 25 पात्र महिला हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर एवं चुल्हा उपलब्ध कराया गया। लाभान्वित हितग्राहियों में क्रमशः पूर्णिमा बाई वर्मा, नीरा यादव, पंचबती यादव ग्राम पदुसरा, फूलबाई साहू, प्रेमबाई ग्राम राखी, कजला बाई कुर्रे ग्राम नारधी, कौशिल्या साहू ग्राम देवरबीजा, मीना बाई पटेल ग्राम बगलेड़ी, कुंती बाई मेहर ग्राम घोटवानी, परेटन यादव, गुनी बाई, कुसैयाबाई ग्राम परसबोड़, गंगाबाई, दुलारी कर्मकार, कविता वर्मा, रमिया विश्वकर्मा, इंद्राबाई मेहर ग्राम निनवा, केवरिन बाई ग्राम पथरपुंजी ताकम, हेमबती यादव ग्राम गडुवा, हिरौदी बाई, माना चक्रवर्ती, रजनी बाई ग्राम सावंतपुर, राधा बाई, पूर्णिमा घृतलहरे ग्राम सिरसा, पूर्णिमा पटेल खैरझिटीकला शामिल है।
शिविर में अपर कलेक्टर श्री एस.आर. महिलांग, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस.आलोक, एस.डी.एम. श्री के.एस. मंडावी, डिप्टी कलेक्टर श्री सी.पी. बघेल, तहसीलदार श्री पी.के. ठाकुर, जनपद सी.ई.ओ. श्रीमति अनिता जैन सहित समस्त विभाग के अधिकारी तथा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह ठाकुर, सदस्य श्री कुमार साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमति आनंद बाई टंडन एवं श्री विनोद दुबे, श्री संजीव तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 25 महिला हितग्राही सहित विभिन्न योजनाओं के 63 पात्र हितग्राही लाभान्वित हुए। 11 कृषकों को कृषियंत्र एवं स्वाईल कार्ड और 13 मत्स्य कृषकों को जाल एवं आईस बाॅक्स देकर लाभान्वित किया गया। कलस्टर से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना के 111 हितग्राही पात्र पाए गए। 121 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र से लाभान्वित किया गया। वहीं कलस्टर अंतर्गत 14 पात्र हितग्राहियों को विभिन्न पेंशन स्वीकृत की गई।
जिला प्रशासन द्वारा लोक सुराज अभियान के दौरान आयोजित समाधान शिविर में प्रदेश के सहकारिता, संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल और क्षेत्रीय विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल भी सम्मिलित हुए। संस्कृति मंत्री श्री बघेल ने लोगों की समस्याओं के समाधान के संबंध में विभागवार समीक्षा की। संस्कृति मंत्री और क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में अधिकारियों द्वारा लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में अवगत कराया गया।
शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार आपके द्वार के तर्ज पर प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन के अधिकारी लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है।
उन्होंने कहा कि विगत 13 वर्षाें में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गाें के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार की योजनाओं का सभी लोग लाभ उठाएं। संस्कृति मंत्री ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में वही सरकार जनता के बीच जाती है, जिसने जनता के लिए बेहतर कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी सरकार की योजनाओं से जुड़ने और अपनी समस्याओं से अवगत कराने अधिकारियों से रू-ब-रू होना चाहिए।
संस्कृति मंत्री ने भरोसा दिलाया कि न्यायालीन प्रकरणों को छोड़कर लोगों की समस्या संबंधी सभी आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल ने लोगों को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले। योजनाओं से लाभान्वित होने कुछ मापदंड निर्धारित की गई है। जो हितग्राही मापदंड के अंतर्गत है उन्हें प्राथमिकता क्रम में लाभान्वित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि कई ऐसे हितग्राही भी है जो निर्धारित पात्रता रखते हुए भी योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे है, ऐसे हितग्राहियों को भी लाभान्वित करने प्रशासन स्तर पर सूचीबद्ध किया जा रहा है।
ऐसे हितग्राहियों के संबंध में शासन को अवगत कराकर इन्हें भी लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार की योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 11 कृषकों को कृषियंत्र और स्वाईल कार्ड वितरित की गई। जिसमें कृषक भकला ग्राम देवरबीजा और यशपाल ग्राम सल्धा को बैटरी चलित स्पे्रयर तथा कृषक दिनेश ग्राम सल्धा और खूबी ग्राम देवरबीजा को हैण्ड स्पे्रयर तथा कृषक शत्रुधन, ईतवारी ग्राम देवरबीजा, केशव, भरत ग्राम सल्धा, रोमन, दुर्गा, रामरतन ग्राम केशडबरी को मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया।
जनपद पंचायत द्वारा कलस्टर से संबंधित 14 पात्र हितग्राहियों क्रमशः रधिया, पुन्नी, सुरजबाई, उत्तरा बाई, कांति बाई ग्राम घोटमर्रा, कुंदनबाई, केजाबाई ग्राम देवरबीजा, पुन्नी बाई ग्राम भेड़नी, दसमत, पुनौतिन, फूलवा, भागवत, बिहारी, रामकली ग्राम सिरसा तथा कांति बाई ग्राम हड़गांव को विभिन्न पेेशन स्वीकृत की गई। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सल्धा, डंगनिया ब, बेहरघट और शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला देवरबीजा के 121 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाकर उपलब्ध कराये गए।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत 25 महिला हितग्राही लाभान्वित
समाधान शिविर में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत कलस्टर से संबंधित 25 पात्र महिला हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर एवं चुल्हा उपलब्ध कराया गया। लाभान्वित हितग्राहियों में क्रमशः पूर्णिमा बाई वर्मा, नीरा यादव, पंचबती यादव ग्राम पदुसरा, फूलबाई साहू, प्रेमबाई ग्राम राखी, कजला बाई कुर्रे ग्राम नारधी, कौशिल्या साहू ग्राम देवरबीजा, मीना बाई पटेल ग्राम बगलेड़ी, कुंती बाई मेहर ग्राम घोटवानी, परेटन यादव, गुनी बाई, कुसैयाबाई ग्राम परसबोड़, गंगाबाई, दुलारी कर्मकार, कविता वर्मा, रमिया विश्वकर्मा, इंद्राबाई मेहर ग्राम निनवा, केवरिन बाई ग्राम पथरपुंजी ताकम, हेमबती यादव ग्राम गडुवा, हिरौदी बाई, माना चक्रवर्ती, रजनी बाई ग्राम सावंतपुर, राधा बाई, पूर्णिमा घृतलहरे ग्राम सिरसा, पूर्णिमा पटेल खैरझिटीकला शामिल है।
शिविर में अपर कलेक्टर श्री एस.आर. महिलांग, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस.आलोक, एस.डी.एम. श्री के.एस. मंडावी, डिप्टी कलेक्टर श्री सी.पी. बघेल, तहसीलदार श्री पी.के. ठाकुर, जनपद सी.ई.ओ. श्रीमति अनिता जैन सहित समस्त विभाग के अधिकारी तथा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह ठाकुर, सदस्य श्री कुमार साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमति आनंद बाई टंडन एवं श्री विनोद दुबे, श्री संजीव तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।