15 मई को आकार 2017 का समापन समारोह हुआ, जिसकी शुरुआत 6 मई से हुई थी। 9 दिनों तक चले वाले आकार शिविर में प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छोटे-छोटे बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक ने 9 विधाओं में बड़ी लगन से प्रशिक्षण प्राप्त की।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री दयाल दास बघेल व साथ में जिला महामंत्री श्री विकास दीवान जी व नगर के अध्यक्ष गिरेंद्र महिलांग छत्तीसगढ़ राज्य के संस्कृति व पुरात्वव विभाग से संचालक श्री मिश्रा व श्रीमती बैस भी उपस्थित रहे। मंत्री महोदय सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रशिक्षुओं द्वारा बनाई सामग्रियों की प्रदर्शनी भी देखी। इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर कोमल देवांगन द्वारा बनाया रोबोट आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे मंच में स्थान मिला व संस्कृति मंत्री ने रिबन काट कर इसका उद्घाटन किया।
तथा मंत्री बघेल जी ने हर्ष के साथ अगले वर्ष भी आकार हस्तशिल्प कला शिविर के आयोजन का आश्वाशन दिया, जिसमे कलाओं की संख्या में व प्रशिक्षण की अवधि में भी वृद्धि की जाएगी। आकार शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए नवागढ़ के सभी मीडिया प्रभारियों व पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
स्टेज में बच्चों और कलागुरुओ के क्लासिकल व लोक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। अगले वर्ष प्रतिभागियों की संख्या में दोगुने से अधिक वृद्धि होने की अपेक्षा है।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री दयाल दास बघेल व साथ में जिला महामंत्री श्री विकास दीवान जी व नगर के अध्यक्ष गिरेंद्र महिलांग छत्तीसगढ़ राज्य के संस्कृति व पुरात्वव विभाग से संचालक श्री मिश्रा व श्रीमती बैस भी उपस्थित रहे। मंत्री महोदय सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रशिक्षुओं द्वारा बनाई सामग्रियों की प्रदर्शनी भी देखी। इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर कोमल देवांगन द्वारा बनाया रोबोट आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे मंच में स्थान मिला व संस्कृति मंत्री ने रिबन काट कर इसका उद्घाटन किया।
तथा मंत्री बघेल जी ने हर्ष के साथ अगले वर्ष भी आकार हस्तशिल्प कला शिविर के आयोजन का आश्वाशन दिया, जिसमे कलाओं की संख्या में व प्रशिक्षण की अवधि में भी वृद्धि की जाएगी। आकार शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए नवागढ़ के सभी मीडिया प्रभारियों व पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
स्टेज में बच्चों और कलागुरुओ के क्लासिकल व लोक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। अगले वर्ष प्रतिभागियों की संख्या में दोगुने से अधिक वृद्धि होने की अपेक्षा है।