बाजार से लेकर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रमणीक गुप्ता जी के दुकान तक सीसी रोड के निर्माण हेतु नपाई कर चिन्हांकित किया गया,आये दिन वहाँ नाली जाम हो जाने की वजह से रोड में नाली का गन्दा पानी आ जाता था, नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ ने इस समस्या को प्रमुखता से लेकर कार्य प्रारंभ कराया।
मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान,नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, सीएमओ योगी,उप अभियंता कंवर,रमणीक गुप्ता आनंद तंबोली,राजेंद्र मिश्रा और मुकेश तंबोली,दिनेश यादव, रूपेश दीवान,तुसार देवांगन, उपस्थित रहे ।