नवागढ़ वार्ड 6 व 7 में पानी की समस्या को दूर करने के लिए आज 16 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स के बगल में बोर खनन कराया गया है।
भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान और नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग ने पूजन कर बोर खनन कराया।
इस अवसर पर सीएमओ योगी,उप अभियंता कंवर,रमणीक गुप्ता आनंद तंबोली,राजेंद्र मिश्रा,जाहिद बेग, मुकेश तंबोली,दिनेश यादव, रूपेश दीवान,तुसार देवांगन,सृजन दीवान,राहुल खुराना,सतीश सोनी, रुम्पल टुटेजा,मनोज सोनी,कपिल साहू,डायमंड ठाकुर,रिंकू गुम्बर सहित अधिक संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सीएमओ योगी,उप अभियंता कंवर,रमणीक गुप्ता आनंद तंबोली,राजेंद्र मिश्रा,जाहिद बेग, मुकेश तंबोली,दिनेश यादव, रूपेश दीवान,तुसार देवांगन,सृजन दीवान,राहुल खुराना,सतीश सोनी, रुम्पल टुटेजा,मनोज सोनी,कपिल साहू,डायमंड ठाकुर,रिंकू गुम्बर सहित अधिक संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे ।