सिक्ख समाज नवागढ़ द्वारा बलौदाबाजार के सिक्ख भाई जसवंत सिंह सलूजा "निक्कू" की विगत 09 अप्रैल को पुलिस अभिरक्षा में शारीरिक प्रताड़ना से हुई मौत के विरोध में आज तहसीलदार जी को ज्ञापन सौंपकर प्रमुख रूप से थानेदार धीरज मरकाम और उसके अधीनस्थ पुलिस कर्मियों पर धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई।
इसी कड़ी में आज ही सिक्ख समाज नवागढ़ द्वारा एक मार्च निकाला गया जो कि श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा नवागढ़ से प्रारम्भ होकर तहसील आफिस पर सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष,बच्चे शामिल हुए। यह जानकारी नवनीत सिंह गांधी जी के द्वारा दी गयी।