कौमी एकता उर्स कमिटी नवागढ़ के द्वारा शानदार कव्वाली के जंगी मुकाबला का आयोजन रात्रि 10 बजे से किया गया।
जिसमे रूबी ताज व एजाज जानी के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दयालदास बघेल जी थे, अध्यक्षता श्री विकास धर दीवान जी ने की व विशिष्ट अतिथि श्री बंशीधर दीवान, श्री अली हसन इमाम साहब, श्री रमणीक गुप्ता, श्री राजेंद्र मिश्रा, श्री मुन्ना तंबोली, श्री जाहिद बेग और श्री रशिद खान जी थे।
उपरोक्त जानकारी शाहीद खान जी व रिज़वान खान जी के द्वारा दी गयी।