हनुमान जन्मोत्सव पर नवागढ़ में निकली भव्य शोभा यात्रा और मुस्लिम भाइयों ने चादरपोशी का जुलुश निकाला, दोनों रैली राजीव गांधी चौक में मिले। कव्वाल छोटू खान ने शानदार भजन श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। हिंदू ,मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई भाइयों के नारे जय श्री राम जय हनुमान, नारे तकबीर अल्लाहोअकबर से पूरा नवागढ़ गूंज उठा।
इस आयोजन में अविनाश दीवान, गिरेंद महिलांग, श्रीकांत ठाकुर,पिंटू गुप्ता,जाहिद खान,शाहिद खान,सृजन दीवान, जाहिद बेग, फिरोज खान वाशीम खान, कादर खान, रिंकू खान, तनु दीवान, प्रियांशु गांधी, पलाश दुबे, शानू गांधी,रामसागर साहू,विनय गेडाम,सुरेश साहू, रशीद खान,अलिहशन ईमाम साहब,इसमाइल खान, रूपेश यादव, सर्वमंगला,फिरोज खान, जुनैद खान,रफीक खान,अभिषेक पाठक, विक्की गुप्ता,किशन पॉल,प्रमोद यादव, रिंकू चौहान,दिलीप जायसवाल, चिट्टी, उपस्थित थे । यह जानकारी सृजन दीवान जी के द्वारा दी गयी।