17 April 2017

नवागढ़ में तीन समाजों के सामुदायिक भवनों का हुआ भूमिपूजन, सहकारिता मंत्री के हाथों

ठाकुर समाज,लोधी समाज और कबीर पंथ समाज तीनो समाजो के भवन के लिए नवागढ़ थाना के बाजू मुरता रोड पर जगह चयन हुआ, जिसका पूजा अर्चना कर नारियल तोड़कर कार्य प्रारंभ किया गया।
संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल ने समाजो के उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खुशनसीब हूँ, जो ये अवसर मुझे प्राप्त हुआ। इन भवनों के बनने के लिए मेरा काफी विरोध हुआ। पैसे की घोषणा के बाद जगह न मिलने के कारण भवन नहीं बन पा रहा था। हम सब के लिए हर्ष की बात है कि आज भवनों का भूमिपूजन हुआ।
मंत्री बघेल ने कहा कि भवन बनेगा तो समाज के लोग बैठकर आपस में बीच-बीच में चर्चा कर सकते है, बातचीत कर सकते है, छोटे मोटे आयोजन बीच-बीच में किये जा सकते हैं और बताया आप सभी को तो मालूम ही है कि नवागढ़ के प्रत्येक आयोजनों में हजारों की भीड़ रहती है, चाहे किसी भी समाज का कार्यक्रम क्यों ना हो।
आपको बताना चाहता हूँ, नवागढ़ जो है मेरे पास संस्कृति व पर्यटन विभाग है, जिसमे मैने देखा है नरवरगढ़ के नाम से पंजीकृत है। नवागढ़ के सड़को की बात कही की अगर 13 साल पहले किसी की तबियत खराब हो जाती थी, तो हॉस्पिटल पहुचने में बहुत तकलीफ होती थी।
आज डॉ. रमन सिंह के सहयोग से नवागढ़ विधानसभा में सड़को का जाल बिछ गया है, नवागढ़ विकास कर रहा है, आप सभी के सहयोग से ही नवागढ़ ने विकास किया है। आगे भी आप सभी का साथ और सहयोग चाहिए।
आप सभी से एक निवेदन करना चाहूंगा कि जो भवन बनेगा उसका उपयोग निरंतर होनी चाहिए जिससे उसका रखरखाव बेहतर होगा।
भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान ने अपने उद्बोधन में कहा- हर्ष की बात है कि यहाँ पर हम तीन समाज के लोग इक्कट्ठे हुए है,मंत्री जी के सहयोग से हमें ये भवन प्राप्त हुए है, मैं उनको धन्यवाद करता हूँ। इसी प्रकार नवागढ़ के विकास की कड़ी को कड़ी से जोड़कर माननीय मंत्री जी एक चैन का निर्माण किये है, मैं उनका धन्यवाद करता हूँ और कहा कि ये रोड के बन जाने पर भवनों की सुंदरता बढ़ेगी।
अंत में उन्होंने कहा कि बजरंगबली जन्मोत्सव और बाबा शेख सैफुद्दीन की संदल चादर की रैली का हिन्दू और मुस्लिम भाइयो ने एक साथ निकाल कर सौहाद्र का उदाहरण दिया, एक दूसरे का चौक में गले मिलकर स्वागत किया।
होरी सिंह दौड़ प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर समाज ने मंत्री बघेल की तारीफ करते हुए कहा की जबसे बघेल जी संस्कृति मंत्री बने है नवागढ़ को मुंबई बना दिए है। जो कार्यक्रम हम टीवी में देखते थे, आज नवागढ़ में दिखाई देने लगे है, मैं आपसे कहना चाहता हूँ की हमारा ध्यान रखने वाले मंत्री जी का हमें भी ध्यान रखना है,और कहा कि जल्द से जल्द भवन बनने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले माननीय मंत्री जी का ठाकुर समाज भव्य स्वागत करेंगे और इस भवन बनने से यहाँ होने वाले विवाहों के दूल्हा- दुल्हन का भी आशीर्वाद मंत्री बघेल को मिलेगा।
लोधी समाज के अध्यक्ष सरोज राजपूत ने भी मंत्री बघेल का धन्यवाद किया और समाज के लोगो को बधाई दी, अंत में मंच पर आसीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
        इस अवसर पर जनपद सीईओ ठाकुर,निषाद सर,इंजीनियर जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग,भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू राजपूत,रमेश राजपूत,मिंटू बिसेन,घनश्याम साहू,मुकेश तंबोली, श्रीकान्त ठाकुर, शाहीद खान,रामसागर साहू,रोहित साहू,चंद्रपाल साहू,सुरेश साहू, मनोज वैष्णव,सहित तीनो समाज के लोग बहु संख्या में उपस्थित रहे ।।
Previous Page Next Page Home

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए नवागढ़ के Facebook पेज को लाइक करें

Random Post

मुख्य पृष्ठ

home Smachar Ayojan

नवागढ़ विशेष

history visiting place interesting info
poet school smiti
Najdiki suvidhae Najdiki Bus time table Bemetara Police

ऑनलाइन सेवाएं

comp online services comp

Blog Archive