सहकारिता व पर्यटन संस्कृति मंत्री माननीय दयालदास बघेल जी के द्वारा नवागढ़ पर्यटन स्थल हेतु 1.76 करोड़ रुपये स्वीकृत कराया गया है।
माँ महामाया की पूजन अर्चन के साथ नारियल तोड़ कर भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान जी और नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग जी के द्वारा नवागढ़ पर्यटन स्थल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।
जिसमे मुन्ना तंबोली जी, राजेंद्र मिश्रा जी, जाहिद बेग जी, रिंकू ख़ान जी उपस्थित रहे ।
द्वारा-: सृजन धर दीवान