छत्तीसगढ़ सरकार के आदेशान्तर्गत 26 से 28 फरवरी तक लोक सूराज अभियान के तहत आवेदन लिया गया था।
जिसके निराकरण हेतु शिविर का आयोजन वार्डों के अनुसार निम्न तिथि व स्थानों पर किया जाएगा।
वार्ड 1 से 5-
तारीख: 03.04.17
स्थान: शा. कन्या प्राथमिक शाला, बिचपारा, नवागढ़
वार्ड 6 से 10
तारीख: 10.04.17
स्थान: रंगमंच, बस स्टैंड
वार्ड 11 से 15
तारीख: 17.04.17
स्थान: शा. बालक प्राथमिक शाला नवागढ़