नवागढ़- शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं व 12वीं की ओपन परीक्षा 29 मार्च से प्रारंभ हो गयी है, जिसमे नवागढ़ ब्लॉक में कुल 819 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
ओपन प्रभारी केंद्राध्यक्ष श्री चतुर्वेदी सर ने बताया कि एक जगह ही ओपन परीक्षा का सेंटर दिया गया है, जिसमे कुल 819 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिसमे 10वीं में 482 व 12वीं में 334, तीनो विद्यालय के परीक्षाथीं शामिल है।
अंधियारखोर, संबलपुर व नवागढ़ में कन्या हाई स्कूल जो पहले सेंटर हुआ करते थे, इस बार बंद कर दिए गए है, सिर्फ शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ को ओपन परीक्षा सेंटर बनाया गया हैं।
News Report
दुजेय साहू- स्वराज एक्सप्रेस
दुजेय साहू- स्वराज एक्सप्रेस