शनिवार को बुचिपुर महामाया समिति के संयोजन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में ट्रस्ट द्वारा साहियकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रृंगार और गजल सम्राट अनिल तिवारी के सरस्वती वंदना से हुई। नवोदित कवि रोशन साहू ने जसगीत का जलवा बिखेरा। छत्तीसगढ़ी गीत के पुरोधा राजकमल राजपूत ने अपने गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बीनू नेताम और पंचराम प्रताप सारथि ने व्यंग्य बाणों से दिल जीता। हास्य के महानायक कृष्णा भारती ने श्रोताओं को हँसा हँसा कर लोटपोट कर दिया। वीर रस के कवि सुनील शर्मा नील ने अपनी ओज कविताओं से श्रोताओं को सराबोर कर दिया। छंदकार रमेश चौहान ने अपने दोहों के माध्यम से सामयिक मुद्दों को प्रस्तुत किया। हास्य के सिद्धहस्त सुरेंद्र चौबे ने अपनी क्षणिकाओं से बरबस ही सबको अपनी और आकर्षित किया।
छत्तीसगढ़ी गीत के लोकप्रिय नायक मीर अली मीर ने अपनी सुप्रसिद्ध रचनाओं से देर रात तक समां बांधे रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए हास्य और व्यंग्य के सुप्रसिध्द कवि मनोज श्रीवास्तव ने श्रोताओं का मन मोह लिया। महामाया समिति के पदाधिकारियों ने सभी साहित्यकारों का आभार जताया।