मेरे सैनिकों के लहू,
शहादत में बह गए,
सफेदपोश नेता, केवल,
फोटो खिंचाते रह गए,
बम फटे, चीथड़े उड़े,
चीखें गूंजीं, क्रंदन गूंजे,
जिम्मेदारी के कंधे,
पल भर में ढह गए,
सफेदपोश नेता केवल,
फोटो खिंचाते रह गए,
शहीद आया, मातम छाया,
अंतिम दर्शन, सलामी अर्पण,
संवेदनाओं के जाल में,
शब्द छटपटाते रह गए,
सफेदपोश नेता केवल,
फोटो खिंचाते रह गए।
26 March 2018
Home »
मनोज श्रीवास्तव जी की रचनाएं
» फोटो खिंचाते रह गए