जीत कर भी हरवाती है राजनीति
राजनीति वास्तव में है बाजनीति,
कुटिल गणित सिखाती है राजनीति,
अपनों से दूर करवाती है राजनीति,
बुद्धि में षडयंत्र भरवातीहै राजनीति,
विचार को छोटा बनाती है राजनीति,
बात का बतंगड़ बनवाती है राजनीति,
आपस में खूब लड़वाती है राजनीति,
इज्जत का कचरा बनाती है राजनीति,
दोस्ती में फूट डलवाती है राजनीति,
सभी पाप कर्मों का खाता है, राजनीति,
बचा-खुचा नाम डुबवाती है राजनीति,
हर काम उल्टा करवाती है राजनीति,
जीते-जी भी मरवाती है राजनीति,
झूठ का घर बनवाती है राजनीति,
जीत कर भी हरवाती है राजनीति।