नवागढ़-मां दुर्गा के शक्ति के पर्व नवरात्रि के शुभ अवसर पर तोरा मार्ग सुकुलपारा पर स्थित गुरुकुल विद्यालय पर स्कूल के शिक्षक, छात्र छात्राओं और पालको के लिए बुधवार को गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।
गरबा कार्यक्रम की शुरुवात विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीआर चतुर्वेदी ने किया अध्यक्षता पालेश्वरधर दीवान और विशिष्ठ अतिथि के रूप में निर्भय तिवारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डांडिया खेलने के लिए आए सभी लोग बड़े ही मनमोहक परिधान में पहुंचे थे,सर्वप्रथम गणेश वंदना और मां दुर्गा की आराधना की गई, इसके पश्चात डांडिया के प्रसिद्ध और रीमिक्स गानों ने जोरदार तरीके से माहौल को खुशनुमा बना दिया। पुरे कार्यक्रम में सभी उपस्थित छात्र छात्राए,शिक्षकगण सहित अतिथियों ने गरबा का जमकर आनंद लिया और देर तक गरबा के धुन पर थिरकते रहे।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीआर चतुर्वेदी ने विद्यालय प्रमुख राजेशधर दीवान के द्वारा कराए जा रहे, इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गुरुकुल विद्यालय सालो से लगातार इसी प्रकार के अलग-अलग कार्यक्रम करते आ रहे है, विद्यालय द्वारा परिसर में प्रतिदिन रास्ट्रध्वज तिरंगा को फहराना, इस विद्यालय की बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो हमारे ब्लाक के अलावा पुरे बेमेतरा जिले में अपनी एक अलग ही छवि रखती है।
कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या श्रीमति मेघा दीवान,पोषण जायसवाल,स्कूल के स्टाफ सहित सैकड़ो अन्य लोग उपस्थित रहे।