नवागढ़ शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय में मेरिट के आधार पर छात्रसंघ का मनोनयन किया गया। अध्यक्ष पद पर एम. ए. की छात्रा कु. हेमलता साहू उपाध्यक्ष तुलसी राम का मनोनयन किया गया। इसी प्रकार सचिव कु. बिना व सहसचिव पुष्पाजंलि साहू मनोनित की गई।
राज्य शासन ने छात्र संघ चुनाव न कराने का फैसला लिया था, मेरिट लिस्ट पर सभी पदों का मनोनयन हुआ है। अभी केवल पदाधिकारियों के नामो की घोषणा हुई है, शपथ नही दिलाई गई है।
कक्षा प्रतिनिधि में कु. द्रौपती सिंह और कु. सविता बी. ए. (भाग एक), कु. काशमनी, सुन्दर लाल साहू बी ए (भाग दो), कु दीप कुमारी, नंदिनी कुमारी राजपूत बी ए (भाग तीन) मनोनित की गईं। उक्त जानकारी प्राचार्य श्रीमती ज्योतिरानी सिंह ने दी।
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर