स्वर्गीय श्री धनुषराम जायसवाल (पूर्व अविभाजित दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष ) व स्व.श्रीमती सरोजनी जायसवाल (पूर्व नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्षा) के वार्षिक श्राद्ध के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दिनांक:-09/10/2017 से 16/10/2017 तक स्थान:- जायसवाल फ्यूल्स (मेन चौक) में रखा गया है,तथा दिनांक:-17/10/2017 को बरसी के दिन हवन पूजन,सहस्त्र धारा,तुलसी वर्षा, ब्राम्हण भोज व बरसी भोज का कार्यक्रम रखा गया है अतः आप सभी उक्त कार्यक्रम में पधार कर भगवत कथा का आनंद ले कर मृतक आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे।
03 October 2017
Home »
» स्व.धनुषराम जायसवाल जी की स्मृति में होगा भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ