प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विद्यालय में कक्षा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी कक्षाओं के बच्चों ने अपने -अपने कक्षाओं को सजाया जिसमे प्राथमिक विभाग की ओर से कक्षा पंचम(अ) प्रथम व पंचम(ब)द्वितीय स्थान इसी प्रकार माध्यमिक विभाग में सप्तम(अ) प्रथम व षष्ठ(ब) द्वितीय स्थान व हाई स्कूल विभाग में दशम(बहन)प्रथम,व नवम(बहन) की व हायर सेकेंडरी विभाग में कक्षा द्वादश प्रथम व एकादश द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के निरीक्षक गण भूपेश दुबे,चंद्रकुमार धृतलहरे,नीलोत्पल साहू,रुद्रप्रताप वर्मा,पप्पू पाल,खुशबू भास्कर,ज्योति देवांगन,श्रीमती मीनू परिहार,उत्तम साहू, सोनम दीदी,शत्रुहन साहू ,युगल श्रीवास्तव,नारायण निर्मलकर आदि आचार्य दीदियां थी शिशुभारती प्रमुख मनोज श्रीवास्तव व दिलीप जायसवाल व संतोष देवांगन(प्रधानाचार्य) जी द्वारा पुरष्कृत किया गया ।