अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर इकाई की पुरानी कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव द्वारा भंग करने के पश्चात नवीन इकाई का गठन स.शि.मं. नवागढ़ में किया गया।
जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल, नगर मंत्री किशन पाल, सह मंत्री हिमांशु चौबे व शुभम दुबे,कोषप्रमुख अमर पाल, सांस्कृतिक प्रमुख देवेंद्र गुलमोहरे, SFD प्रमुख सलीम जोशी सह प्रमुख चेतन ,जनजाति प्रमुख कृष्णा व कमल,कार्यालय मंत्री जुनैद खान,सोशल मीडिया प्रभारी राजराम साहू , नगर छात्रा प्रमुख निधि ठाकुर, सह प्रमुख लता निषाद,प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम तिवारी,महाविद्यालय प्रमुख यशवंत बंजारे, विद्यालय प्रमुख के रूप में सुयश दीवान को निर्वाचित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम के अतिथि के रूप में श्री संतोष देवांगन(निर्वाचन अधिकारी अ.भा.वि.प.) पलाश दत्त दुबे(जिला संयोजक अ.भा.वि.प.)
लाला देवांगन(पूर्व जिला सह संयोजक), बहन जया यादव(जिला छात्रा प्रमुख),नीतुमल कोठारी(उपाध्यक्ष छात्रसंघ बेमेतरा महाविद्यालय) तथा अ.भा.वि.प. के समस्त कार्यकर्ता सदस्य गण उपस्थित रहे