17 August 2017

धूम- धाम से मनाया गया गुरु बालकदास जी जयंती समारोह

सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार एवं समस्त सतनामी समाज  ब्लाक नवागढ़ के तत्वाधान में 15 अगस्त 2017  दिन - मंगलवार को हाई स्कूल प्रांगण नवागढ़, जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में बड़े ही धूम-धाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के आदेशक, निर्देशक, धर्म सम्राट, जगतगुरु धर्मगुरू, राजागुरु, *#गुरु_बालदास_साहेब (राष्ट्रिय अध्यक्ष - अखिल भारतीय सतनाम सेना, गुरु गद्दी नशीन, गुरुद्वारा भंडारपूरी धाम)* और युवाओं के चहेते, युवा दिलों में राज करने वाले, धर्मगुरु, युवराज गुरु, *#गुरु_सौरभ_साहेब_जी *( गुरुगद्दी, गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम), के उपस्थिती में कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण रुप से संपंन हुआ ।
           
             कट्टर सतनामी के नाम से प्रसिद्ध नवागढ़ क्षेत्र में गुरू बालकदास जयंती के उपलक्ष्य में कट्टर पन सभी के चेहरों में झलक रही थी। विशाल जन-समूह और प्रत्येक सतनामी सपूतो के आत्म विश्वास एवं उनके चेहरे की प्रशन्नता को देखकर ऐसा प्रतित हो रहा था मानो अपने बलिदानी राजा गुरू के अधूरे सपनो को साकार करने हेतु कमर कस कर सतनाम संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये नवागढ़ में उमड़ पड़े हैं। पुरुष और महिला दोनों ही कार्यक्रम में समान जनसँख्या में उपस्थित रहे।

             कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुद्वारा गुरुगद्दी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, समाज के सात सन्त ध्वजावाहक सफ़ेद झंडा लेकर समारोह में  रैली का अगुवाई किये । उत्साह रैली गुरु का काफीला विश्राम गृह नवागढ़ से प्रारंभ हुई जो नवागढ़ का हृदय स्थल मिनीमाता चौक से होकर मुख्य चौक होते हुए मुख्य मंच ,धर्म मंच पहुची। रैली में उपस्थित धर्म सम्राट गुरु, *#गुरु_बालदास_साहेब_जी , *#युवराज_गुरु_सौरभ_साहेब_जी_हाथी_में_सवार* होकर नगर भ्रमण किया समस्त नगर वाषियों को आशीर्वाद प्रदान किया, और सभी को गुरु दर्शन का लाभ मिला। गुरुओं को इस रूप में देखकर यकीनन ही सतनाम के मानने वालों का सीना गर्व फूल गया। सतनाम अखाडा व् शौर्य प्रदर्शन किया गया जिसने रैली में सम्मिलित विशाल जन सैलाब का मन मोह लिया अखाड़ा में शौर्य प्रदर्शन को देखकर रैली में  सम्मिलित जन सैलाब अपने आप को गौरवान्वित महसुस कर रहा था। 

लोगों में उत्साह और उमंग देखते ही बन रही थी।  मंच में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने डॉ ललित सतनामी, जिला महंत संतन सतनामी, पंडित अनूप सतनामी, कडीहार पंडित के धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। जितना जन सैलाब रैली में शामिल रहे उससे कहीं ज्यादा जनसँख्या मुख्य मंच में गुरु दर्शन को आतुर  इंतिजार कर रहे थे। जैसे ही धर्म गुरु और गुरु का काफिला मुख्य मंच पहुंचा, पूरा इलाका सतनाम का जयकारा, गुरु नाम का जयकारा से गूंज उठा।

          पुरे सतनामी संस्कृति के अनुसार धर्म गुरुओं को विधिवत परघाकर मुख्य मंच तक ले जाया गया उसके बाद गुरूजनो द्वारा गुरूगद्दी का स्थापना कर ज्योति कलश में दीप प्रज्वलित करके मुख्य कार्यक्रम का सतनाम के जयकारा के साथ जयघोष किया गया तत्पश्चात परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी, परमपूज्य गुरु अमरदास बाबा जी, गुरु बालकदास साहेब जी का आरती, वंदना किया गया। कार्यक्रम में सभी गुरु का उपस्थिति व आशीर्वाद का लाभ मिला कार्यक्रम में त्यागीगुरु, तपस्वी गुरु, सत्ज्ञानी गुरु, धर्मगुरु, गुरु सोमेश बाबा जी की अनुपस्थिति का भाव सभी के चेहरे में झलक रही थी, लेकिन गुरु सोमेश बाबा दिव्य श्वेत सिहांसन, में *#अदृश्य_रूप* से उपस्थित रहे, सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

          गुरूजनो ने अपने-उद्बोधन में परम पूज्य गुरू घासीदास बाबा के बताये सतज्ञान, सतनामी राजा गुरू  शूरवीर महान प्रतापी , गुरु बालकदास साहेब के सतनाम धर्म, रीती-नीति नियम, व्यवस्था, संस्कृति, "ब्रम्हचारी गुरु, गुरु अमरदास बाबा जी के अध्यात्म शक्ति", "त्यागी तपसी, युगपुरुष गुरु सोमेश बाबा के खानी, बानी, सियानी और धरम-करम के भेद" को बताया साथ ही समाज में एकजुटता लाने और एक साथ मिलकर रहने के लिये आह्वान किये।

           आयोजक टीम के द्वारा सभी विशेष अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जन सैलाब ने गुरु दर्शन किया, आशीर्वाद का लाभ लिया।

           नवागढ़ में आयोजित सतनामी राजा गुरू बालकदास जी के जयंती कार्यक्रम में नवागढ़, रायपुर, दुर्ग भिलाई, कवर्धा, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, भाटापारा, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बस्तर, भोपाल, नागपुर, दिल्ली  और  अनेको स्थानों से संत जन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

           गुरुओं के आशीर्वाद, आयोजक टीम के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल भी रहा साथ ही आने वाले समय में यह कार्यक्रम अनेको लोगो के लिये प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा। एक नया कीर्तिमान और इतिहास स्थापित हो गया नवागढ़ की धरती पर।

           कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे नवागढ़ ब्लाक के सभी महंत, भंडारी, साटीदार, समाज प्रमुख, युवा साथी, सर्व सतनामी समाज , सभी कर्मठ, सभी सतनाम को मानने वाले एवं समाजहित में समर्पित साथियों का विशेष सहयोग रहा।

           कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता, आयोजन के लिए सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सेवा और सहयोग प्रदान करने वालो का, कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों का और जो इस कार्यक्रम में किसी कारण से समय प्रदान नहीं कर सके उन समस्त साथियों का "सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार एवं  समस्त सतनामी समाज नवागढ़ " आप सभी का हृदय से आभार ब्यक्त करता है, हृदय से धन्यवाद देता है साथ ही समस्त संत-समाज से उम्मीद भी करता है कि समाज के संपूर्ण विकास हेतु तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करते रहेंगे।

सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार, समस्त महंत, भंडारी, साटीदार एवं समस्त सतनामी समाज नवागढ़ ब्लाक जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़।

News By- Ashish Boyare


📢--------📢-------सूचना --------📢-------📢

भेजिए नवागढ़ से संबंधित कोई भी समाचार, फोटो, आयोजन की जानकारी हमें 8770759410 (WhatsApp) इस नंबर पर, अपने नाम व पते के साथ

समाचार के साथ भेजने वाले का नाम भी प्रकाशित किया जाएगा।

📢------📢----WhatsApp Alert------📢------📢

🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥

 Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर

 और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर ।              
Previous Page Next Page Home

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए नवागढ़ के Facebook पेज को लाइक करें

Random Post

मुख्य पृष्ठ

home Smachar Ayojan

नवागढ़ विशेष

history visiting place interesting info
poet school smiti
Najdiki suvidhae Najdiki Bus time table Bemetara Police

ऑनलाइन सेवाएं

comp online services comp

Blog Archive