सर्व विदित हो कि दिनांक:-20/08/2017 दिन रविवार को भगवान रामचरित मानस की उत्तर काण्ड की दोहा क्रमांक 23 जो नीचे Image में स्पष्ट है का संदेश के साथ का जाप 54 हजार बार होना है जनसाधारण व हमारे समस्त प्रबुद्धजनों के द्वारा वृष्टि(वर्षा)कामना हेतु भगवान श्री राम मंदिर प्रांगण नवागढ़*में यज्ञ स्थल पर आयोजन किया जाना है ।
अतः यह समस्त नगर की खुशहाली हेतु यह प्रयास हमारे पंडित श्री संजय शर्मा के द्वारा जनसाधारण को निवेदन से नगरवासियों के सहयोग द्वारा सम्पन्न होना है । अतः आप सभी से निवेदन है कि जाप हेतु आप सभी यज्ञ स्थल में प्रातः- 09:00 बजे अपना अमूल्य समय निकाल कर अवश्य पधारे।