स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मा. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नवागढ़ के धान आर्ट ग्रुप द्वारा बनाए हार(माला) को पहना, जिसे स्वयं संस्कृति मंत्री माननीय दयाल दास बघेल जी ने उन्हें भेंट किया, यह हमारे नवागढ़ के लिए गौरव की बात है। विदित हो कि मुख्यमंत्री जी ने जो हार पहना है, वह करीबन 2 से 2.5 kg धान से निर्मित है तथा इसे बनाने में 25 दिनों का वक्त लगा है।
सहकारिता मंत्री बघेल जी के द्वारा पहना हुआ बैच भी इन्हीं ग्रुप के द्वारा बनाया गया है। धान से अलंकरण बनाने का प्रशिक्षण इन्होंने आकार कार्यशाला में प्राप्त किया था।
माननीय बघेल जी के संस्कृति मंत्री होने का फायदा नवागढ़ को मिला है, जिसमें आकार कार्यक्रम में विभिन्न कलाओं को सीखकर नवागढ़ की महिलाएं आगे निकली हैं तथा ये महिलाएं कला का प्रसार भी कर रही हैं, इनके द्वारा पैरा व धान से कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है, इच्छुक व्यक्ति ग्रुप के किसी भी सदस्य से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
धान आर्ट ग्रुप के सदस्यों ने संस्कृति एवं सहकारिता मंत्री माननीय बघेल जी एवं मा.दिवान जी जिला महामंत्री का आभार व्यक्त किया, कि उन्होंने इन्हे भरपूर सहयोग दिया और इनके सौजन्य से इन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ।
धान आर्ट ग्रुप में श्रीमती शबीना खान, कु. नंदिनी, कु. निधि ठाकुर, कु. लता निषाद, श्रीमती राखी देवांगन, कु. सुबिया खान, कु.आशा देवांगन, कु.मधु दीवान आदि सम्मिलित हैं।
भेजिए नवागढ़ से संबंधित कोई भी समाचार, फोटो, आयोजन की जानकारी हमें 8770759410 (WhatsApp) इस नंबर पर, अपने नाम व पते के साथ
समाचार के साथ भेजने वाले का नाम भी प्रकाशित किया जाएगा।
📢------📢----WhatsApp Alert------📢------📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर